बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन की बैठक आयोजित
बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन की बैठक आयोजित

जे टी न्यूज, खगड़िया: बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन खगड़िया जिला कमिटी की बैठक कामरेड रामविलास वर्मा की अध्यक्षता में तथा राज्य अध्यक्ष कां देवेंद्र चौरसिया के मौजूदगी में संपन्न हुई इस बैठक में सबसे पहले जिला कार्यकारी सचिव का चुनाव किया गया इसके लिए कां राम विनय सिंह जिला कार्यकारी सचिव चुने गए बैठक में निर्णय लिया गया कि फरवरी माह तक सदस्यता लक्ष्य को पूरा करते हुए खेत मजदूर की जिंदगी से जुड़े हुए सवाल को लेकर बासगित पर्चा, मनरेगा में ब्याप्त भ्रष्टाचार, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, स्मार्ट मीटर के द्वारा किए जा रहे लूट के खिलाफ जिला पर एक मजबूत प्रदर्शन किया जाएगा ।



