सड़क दर्घटना में मृतकों के परिवार से एमएलसी उर्मिला ठाकुर ने की मुलाकात दी सांत्वना

सड़क दर्घटना में मृतकों के परिवार से एमएलसी उर्मिला ठाकुर ने की मुलाकात दी सांत्वना


जे टी न्यूज़, खगड़िया : एमएलसी उर्मिला ठाकुर व भारतीय नाई समाज के पदाधिकारी बीच कुछ दिनों पूर्व बारात से लौट रही कार सड़क दर्घटना में मृतकों की चर्चा हुई। पसराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 पर कार व ट्रैक्टर की जबरदस्त टक्कर में 9 व्यक्ति की दर्दनाक मौत सोमवार 18 मार्च को हो गई। जिसमे 8 व्यक्ति नाई समाज से ही थे। मृतक अमन कुमार,मोनू कुमार,अंशु कुमार, गौतम कुमार, बंटी कुमार, पालेश्वर ठाकुर,दिलखुश ठाकुर, कुंदन कुमार व प्रकाश सिंह के आत्मा की शांति के लिए एमएलसी उर्मिला ठाकुर के साथ अशोका वेंकवेट हॉल सोनमकी रोड में भारतीय नाई समाज के साथ बैठक किया गया। बैठक समाप्ति बाद कमिटी के पदाधिकारी मृतक के परिजन से बिठला ग्राम में मिल कर सांत्वना देने का कार्य भी किये।

परिजनों से मिलने वालों में एलएलसी उर्मिला ठाकुर , राजद प्रदेश महासचिव शिक्षक प्रकोष्ठ के डा.अशोक यादव, भारतीय नाई समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश ठाकुर , प्रांतीय मीडिया प्रभारी सह जिला सचिव पांडव कुमार, जिला अध्यक्ष श्रवण ठाकुर ,कार्यकारी अध्यक्ष गुड्डू ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष राम जी ठाकुर,रितेश ठाकुर, प्रमोद ठाकुर, संगठन मंत्री रंजन ठाकुर, जिला कोषाध्यक्ष शम्भू कुमार ,युवा जिला अध्यक्ष राकेश कुमार, प्रखंड युवा अध्यक्ष राजेश कुमार, गोगरी जमालपुर कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर, महासचिव सदानंद ठाकुर, महिला विकास सेवा संस्थान की संरक्षिका मधुबाला देवी, रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के सुभाष चंद्र जोशी, अधिवक्ता अर्जुन भारती , गीता यादव, अखिलेश कुमार दास, अनिता देवी, पिंकू ठाकुर,प्रमोद साह,पप्पू यादव, पूर्व वार्डसदस्य इंदु अनिता देवी, संजय कुमार, रंजीत कुमार, आशीष कुमार गौरव निध कुमार, रणवीर कुमार, कुशवाहा, जितेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।

वही एमएलसी उर्मिला ठाकुर ने मृतक के परिजनों से बात करते हुए संबधित अधिकारियो से मोबाइल पर जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने में मदद की बात की गई। लौटने के क्रम में भारतीय नाई समाज गोगरी जमालपुर द्वारा एमएलसी उर्मिला ठाकुर व सभी भारतीय नाई समाज के पदाधिकारियो का स्वागत कर सामाजिक व संगठन पर चर्चा की गई।

Related Articles

Back to top button