संवाद यात्रा 27 जनवरी को अरवल जिला से प्रारंभ करेंगे विद्यापति चंद्रवंशी – उमेश ठाकुर

संवाद यात्रा 27 जनवरी को अरवल जिला से प्रारंभ करेंगे विद्यापति चंद्रवंशी – उमेश ठाकुर

जे टी न्यूज, खगड़िया: आम जनता पार्टी राष्ट्रीय के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश ठाकुर ने खगड़िया में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बिहार में अति पिछड़ा वर्ग यानी ईबीसी की आबादी सर्वाधिक है, लेकिन ये समाज सदियों से राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक रूप से हासिये पर हैं। इन्होंने ये भी कहा कि अतिपिछड़ा माता बहन संवाद यात्रा के क्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विद्यापति चंद्रवंशी माता,बहनों से पूछेंगे कि आपको गैस, चूल्हा, बच्चे का शिक्षा , आर्थिक स्थिति ,रहने लायक मकान, नल जल योजना , राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन,विधवा पेंशन , सामाजिक सुरक्षा का लाभ मिलता है कि नहीं। साथ ही परिवार की वार्षिक आय क्या है, आर्थिक स्थिति कैसी हैं, परिवार में शिक्षित बेरोजगारों की संख्या कितनी हैं। उक्त बातों पर ध्यान देकर सूची तैयार करेंगे और 2025 के विधानसभा में चुनाव में इन समाज के साथ सत्ताधारी सरकार और विपक्ष ने उनके साथ क्या हिस्सेदारी दिया है इस मुद्दा पर आम जनता पार्टी राष्ट्रीय अपना मुद्दा रखेंगे जनता के पास। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व सूची तैयार कर बिहार सरकार, राज्यपाल एवं केंद्र सरकार को पार्टी की और से ज्ञापन दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button