*गांव की तरफ लौटी खुशियां नीतीश सरकार*

*गांव की तरफ लौटी खुशियां नीतीश सरकार*

*अब छात्र छात्रा अपने गांव में ही नौवीं और दसवीं की पढ़ाई कर सकते हैं*

कल्याणपुर बिहारी की रिपोर्ट

*कल्याणपुर, पू०च०:-* मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने सोमवार को नवम् वर्ग के चौदह विद्यालय भवनों का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया। विद्यालय भवन के उद्घाटन के साथ उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिसवा खरार,राजपुर, बासघाट, दरमाहा, तुलसीपट्टी, शम्भूचक, देवपुर, पटखौलिया कन्या, माधोपुर गोविन्द, नगरगंवा, मेदन सिरसिया, सिसवा वसंत, गवन्द्रा, राजापुर मच्छरंगी में नवम् वर्ग की पढाई शुरू की जायेगी।

वही जानकारी देते हुए कनीय अभियंता सर्व शिक्षा अभियान के पदाधिकारी चंद्रशेखर कुमार गुप्ता ने बताएं कि मेरे कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के 14 भवन बनकर तैयार हो गया जो आज मुख्यमंत्री के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन कर दिया गया है। अब छात्र अपने गांव में नवीं दसवीं की पढाई कर सकेंगे। मौके पर प्रधानाध्यापिका कुमुद कुमारी, रमेश प्रसाद, बीआरपी अशोक राम, वकील अहमद, उमाशंकर प्रसाद, सुरेन्द्र प्रसाद, जितेन्द्र गिरी, सुनिता कुमारी, अणपूर्णा कुमारी, सुगान्ति कुमारी, ममता कुमारी सहित शिक्षक व बीआरसी के प्रतिनिधि थे।

 

Related Articles

Back to top button