ओईनी की ऐतिहासिकता को जीवन्त करने केलिए जागरूकता जरूरी – रविता तिवारी, ओईनी न्यूज नेटवर्क का प्रखण्ड प्रमुख ने किया शुभारंभ

ओईनी की ऐतिहासिकता को जीवन्त करने केलिए जागरूकता जरूरी – रविता तिवारी, ओईनी न्यूज नेटवर्क का प्रखण्ड प्रमुख ने किया शुभारंभ


जेटी न्यूज।
समस्तीपुर। ओईनी का स्वर्णिम एतिहासिक अतीत किसी से छिपा नहीं है, जरूरत है इसे पुनः जीवन्तता प्रदान करने की। मुझे विश्वास है कि ओईनी न्यूज नेटवर्क के माध्यम से ओईनी की एतिहासिकता को जीवन्त करने का आधार मिलेगा। पूसा प्रखण्ड के दिघरा स्थित ज्ञान किरण पब्लिक स्कूल परिसर में ओईनी न्यूज नेटवर्क का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते हुए पूसा प्रखण्ड प्रमुख रविता तिवारी ने उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि ओईनी नाम का समय के साथ विलुप्त हो जाना सबसे बडा कारण है कि एतिहासिकता का पर्याप्त प्रमाण होने के बावजूद ओईनी को उतना महत्व व आकर्षण नहीं मिला जिसका वह हकदार है। ओईनवार वंश के राजकवि महाकवि विद्यापति की कर्मस्थली के रूप में ओईनी का अस्तीत्व ही इतिहास के पन्नो में सिमट कर रह गया है, यह दुखद है। बताते चलें कि शनिवार को गणतंत्र दिवस की पुर्व संध्या पर ओईनी न्यूज नेटवर्क का शुभारंभ किया गया। आगत अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत के उपरांत अपने स्वागत संबोधन में ओएनएन के संस्थापक डाॅ संजयकुमार राजा ने विषय प्रवेश कराते हुए बताया कि ओईनी की एतिहासिकता को जन मानस में पुनस्र्थापित करने केलिए यह लघु प्रयास है। स्वागत की औपचरिकता के बाद प्रखण्ड प्रमुख सहित पुर्व दिघरा मुखिया सुनील कुमार सुमन, वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार राय, विभूति कुमार, सुभाष चंद्र कुमार, सचिन कुमार भारद्वाज उर्फ उदय कुमार, रामजी कुमार, ने करतल ध्वनि के बीच दीप प्रज्वलित किया और ओएनएन के लोगो का अनावरण किया। मौके पर भाजपा नेता कृष्ण कुमार मेघू, निशान्त कुमार, हिमांशु भास्कर, चंदन कुमार, अनीसा कुमारी, काजल कुमारी, कोमल कुमारी, अंकिता कुमारी, सीमा कुमारी, अमर कुमार, अभिषेक कुमार बिट्टू, सुमित कुमार सुमन, आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button