रोजगार सह मार्गदर्शन मेला कार्यक्रम आयोजित किया

रोजगार सह मार्गदर्शन मेला कार्यक्रम आयोजित किया

जे टी न्यु, खगड़िया: मौक़े पर प्रखंड के दो हजार युवा युवतियों ने रजिस्टेशन दल करवाये जिसमे तीन सौ युवा व युवातियों का रोजगार के लिए चयन किया गया I प्राप्त जानकारी के अनुसार
दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत रोजगार सह मार्गदर्शन मेला आयोजित किया गया। ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार युवक एवं युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु सकारात्मक पहल की गई है। ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवक-युवतियों को संगठित क्षेत्र की प्रतिष्ठित संस्थाओं में उनकी योग्यता एवं कौशल क्षमता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए यह आयोजन हुआ। इधर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे अजीत पाल ने कहा कि ग्रामीण युवाओं को रोजगार व प्रशिक्षण के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया गया है I वहीं बीडीओ ने रोजगार मेला को एक अच्छा अवसर बताते हुए युवाओं को हुनरमंद बनने की अपील की। कहा कि वे अपने हुनर का इस्तेमाल अपने कॅरियर को बनाने में करें। मेले में कुल 11 कंपनियों ने अपना स्टॉल लगाया।जिसमें सिक्यूरिटीज गार्ड के लिए होप केयर सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, जीनेट इक्का प्राइवेट लिमिटेड, फीटर ,बेल्डर के लिए टाटा मोटर्स, स्वरोजगार प्रशिक्षण के लिए यूनियन बैंक आदि कंपनी ने भाग लिया। इसमें 2000 युवाओं ने अपना पंजीकरण कराया। इनमें से 300 से अधिक युवाओं को रोजगार के लिए चयन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परियोजना प्रबंधक जीविका अजीत पाल एवं बीडीओ संतोष कुमार व संकुल संघ की अध्यक्ष जीविका दीदियाँ द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। मौके पर अमित कुमार, सोनम कुमारी,राजीव कुमार समीर चौहान, अश्वनी कुमार आदि मौजूद थे I

Related Articles

Back to top button