अनिल कुमार सिन्हा मेमोरियल फाउंडेशन, रोटरी क्लब आफ गर्दनीबाग एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैंप’ का आयोजन

अनिल कुमार सिन्हा मेमोरियल फाउंडेशन, रोटरी क्लब आफ गर्दनीबाग एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैंप’ का आयोजन

जे टी न्यूज़, पटना

अनिल कुमार सिन्हा मेमोरियल फाउंडेशन”॰ रोटरी क्लब आफ गर्दनीबाग एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में गर्दनीबाग स्थित मोंटेसरी स्कूल में ‘नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैंप’ का आयोजन किया गया I फाउंडेशन के अध्यक्ष सूरज सिन्हा ने इस अवसर पर कहा की गरीबों से स्वास्थ्य पर जमीनी स्तर पर काम करना ही संस्था का मुख्य उद्देश्य हैं I कार्यक्रम का उद्घाटन देश के जाने माने चिकित्सक डॉ डी के श्रीवास्तव, पद्मश्री डॉ शांति राय, पद्मश्री डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा, डॉ अमिय कुमार लाल, डॉ रवि विक्रम सिंह, डॉ अजय कुमार, डॉ निगम प्रकाश नारायण, डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉक्टर संजीव, डॉ मनोज, डॉ दीपक कुमार, डॉ दिवाकर तेजस्वी, डॉ अशोक, डॉ एम एस राशिद, संस्था के अध्यक्ष सूरज सिन्हा ने संयुक्त रूप से पौधारोपण कर किया I

इस अवसर पर सभी चिकित्सकों ने “अनिल कुमार सिन्हा मेमोरियल फाउंडेशन” के इस पहल की सराहना किया की एक छत के नीचे शहर के सभी चिकित्सक आज निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में भाग ले रहे हैं ,इससे पूर्व फाउंडेशन के अध्यक्ष सूरज सिन्हा ने सभी चिकित्सकों को फाउंडेशन के ओर से मोमेंटों देकर स्वागत किया I

प्रख्यात चिकित्सक डॉ डी के श्रीवास्तव ने कहा की 40 के बाद स्वास्थ्य परीक्षण समय समय पर अवश्य करना चाहिए, सुबह टहलना, तनाव से दूर रहना, नींद पूरी लेना एवं संतुलित आहार लेना ही अच्छा स्वास्थ्य बनाता हैं I ख्यातिनाम चिकित्सक पद्मश्री डॉ शांति राय ने कहा की गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए ताकि बच्चा एवं माँ दोनों स्वस्थ रह सके I पद्मश्री डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा ने कहा की आज भाग दौड़ की जिंदगी मे हम कुछ पाने की चाहत मे हम अपना स्वास्थ्य गवा रहे हैं I अच्छी नींद एवं खान पान से हम सभी स्वस्थ्य रह सकते हैं I हड्डी होग विशेषज्ञ डॉ अमिय कुमार लाल ने कहा की महिलाओं मे कमर दर्द एवं जाइंट पेन की शिकायत कुछ दशकों से अधिक हो रही हैं , कुछ सावधानियाँ एवं सही दवा के प्रयोग से इससे निजात पाया जा सकता हैं I चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ रवि विक्रम सिंह ने कहा की लोगों को तेज धूप, डाइ एवं शौन्दर्य प्रसाधन का प्रयोग न के बराबर की सलाह दी I वरीय फिजिशियन डॉ अजय कुमार ने कहा की आकस्मिक मौत से बचा जा सकता हैं अगर हम कुछ जानकारी रखे तो I इस अवसर पर CPR की ट्रेनिंग आईएमएके अध्यक्षडॉअजय कुमारकी ओर से लोगों को दी गई।

उन्होने कहा कि सही समय पर सीपीआरदेने पर 10 प्रतिशत मरीजों की जान बच सकती है I प्रख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ निगम प्रकाश नारायण ने कहा कि छोटे बचों में भी खान पान और पढ़ाई के बोझ के कारण बड़ो वाली बीमारी असमय होती जा रही है. कार्यक्रम में मोंटेसरी स्कूल की प्राचर्या प्राणिता पाण्डेय, रोटरीक्लबके सचिव विनय कुमार, संजीव कुमार, सोमेश कुमार, राकेश कुमार, योगेंद्र कुमार, प्रभात कुमार, सुनीता सिन्हा, बरखा सिन्हा, कामिनी सिन्हा का योगदान रहा I

Related Articles

Back to top button