बिस्फी मिल्लत चौक के समीप बाढ़ के पानी में डूबने से तीन युबको की मौत

जेटी न्यूज बिस्फी।

थाना क्षेत्र के बिस्फी हाट टोल में एक ही परिवार के तीन लड़के की मौत पानी के तेज रफ्तार से डूब जाने के कारण हो गई । ये तीनो लड़का में दो मो.इदरीश नदाफ के पौत्र एवं एक नाती सामिल है ।ये सभी मुम्बई रहते थे और एक शादी कार्यक्रम में अपने घर आए हुए थे । प्राप्त जानकारी के अनुसार आफान नदाफ के पुत्र शहजान नदाफ (16) ,इमरान नदाफ के पुत्र मो.आमिर नदाफ (17) एवं दरभंगा जिला के कमतौल थाना क्षेत्र के कुमरौली गांव निवासी मो.शकील के पुत्र मो.माजौम्मील नदाफ (16) की बताए जा रहे है ।मृतक तीनो लड़का अपने अन्य दो साथियों के साथ घर से कुछ दूरी पर आम के बगीचे में आम तोड़ने को जारहे थे ।इसी बीच मिल्लत चौक से पश्चिम बिस्फी औंसी जीरोमाइल मुख्य पथ से उत्तर कुछ ही दूरी एक पुलिया का निर्माण हेतु जेसीबी से एक गढ़ा खोदा गया था जंहा लगभग 20 मीटर में कटान स्थल भी बन गया है ।जंहा पानी का तेज धारा बह रहा है ।अनजान ये तीनों लड़का बारी बारी से नीचे गया और पानी के तेज रफ्तार उसे गढ़ा में डुबो दी । इन तीनो के साथ गए अन्य दो लड़के पानी के किनारे में ही था । उक्त तीनों को पानी के अंदर जाते देख ये दोनों ऊपर निकल गया और कुछ ही क्षणों में जब तीनो लड़का का कंही कोई अतापता नही देखा तो ये दोनों लड़का शोर मचाते हुए अपने गांव आकर परिजनों को घटना की जानकारी दी ।सूचना मिलते ही गांव वाले तत्क्षण घटना स्थल पर पंहुच तीनो लड़का की खोजबीन शुरू की ।काफी मशक्कत के बाद तीनों लड़का को पानी से निकाला गया ।पानी से निकालने के पश्चात ही तीनो लड़का की मौत हो चुकी थी ।फिर भी परिजनों के द्वारा पीएचसी बिस्फी लाया गया ।जंहा डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया ।इस घटना से आस पास के क्षेत्र सहित पूरे गांव में मातम छाया हुआ है ।इस घटना से एक तरफ जंहा मातम है वंही दूसरे तरफ प्रशासन के प्रति लोग आक्रोशित भी है ।

लोगो का कहना है कि जेसीबी से खोदे जारहे गढ़े की जानकारी प्रशासन को दी गई ।लेकिन कोई करवाई नही किया गया ।जिसके कारण इतनी बड़ी हादसा हुई । घटना की जानकारी मिलते ही सीओ प्रभात कुमार ,सीआई वसंत झा , ,थानाध्यक्ष संजय कुमार ,एसआई सुरेंद्र यादव ,एएसआई सुरेश चौधरी ,पैक्स अध्यक्ष विष्णुदेव यादव ,मो.मदनी सहित कई अन्य लोग मौके पर पंहुच घटना की जानकारी ली एवं मृतक के परिवारों को सांत्वना दी । थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जारही है ।

Related Articles

Back to top button