ग्यारह बच्चों के निर्धन पिता की मौत के बाद समाजसेवियों ने किया मदद।

जेटी न्यूज।

नावकोठी (बेगूसराय)
ग्यारह बच्चे के पिता के देहान्त के उपरांत समाजसेवियों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। पहसारा में फुचो सिंह के श्रधान्जली सभा में बरहगामा कमिटी ने तीस हजार रुपये की आर्थिक सहायता पिड़ीत परिबार को दिया। इस अबसर पर कमिटी के अध्यक्ष कार्तिक सिंह ने कहा कि इस परिवार में एकमात्र कमाने बाले थे, वो भी इस दुनिया से चले गए और अपने पीछे सात कुवारी बेटी को छोड़ गए हैं। इसलिए इस भूमिहीन परिवार के पास कोई आसरा नहीं है। हमारी कमिटी पूरे जलेबार को अपना परिबार मानती है इसलिए इन सभी बच्चों के पढाई, लिखाई, दबाई एवं बच्ची की शादी का खर्च कमिटी उठाएगी। घनश्याम कुमार सिंह ने बरहगामा कमिटी से आग्रह किया कि इस नि:सहाय परिवार को गोद लेने की जरूरत है एवं जिलाधिकारी से मिलकर ऐसे निर्धन परिवार को आर्थिक और शैक्षनिक सहायता प्रदान करने की आवश्यकता है।

इस अबसर पर पंचायत अध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार, उमा बाबू, अमरेश सिंह, संजीव सिंह, शिवेश रंजन, मणि सिंह,रामाश्रय सिंह, राजकिशोर सिंह, रामचरित्र सिंह, पुष्पज कुमार, मुकेश सिंह, दिपक कुमार, रामटहल बाबू, कमलेशवरी सिंह, रामाशीष सिंह, अर्जुन सिंह, देबनीति सिंह, सहित दर्जनो लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button