नीतीश कुमार का नल जल योजना फेल, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

जे टी न्यूज, समस्तीपुर(चंदन कुमार): बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी ‘हर घर नल जल योजना’ समस्तीपुर जिले के वारिसनगर प्रखंड के सतमलपुर पंचायत के वॉर्ड संख्या-06 में पूरी तरह फेल साबित हो रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि नल जल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाई गई, लेकिन केवल छह महीने तक ही पानी आया, उसके बाद से आज तक एक बूंद भी नसीब नहीं हुई।
पानी के लिए दर-दर भटक रहे ग्रामीण
गांव में स्थिति इतनी भयावह हो गई है कि चापाकल भी सूख चुका है। ऐसे में लोगों को कपड़े धोने और पीने के पानी के लिए दूर-दराज से पानी लाना पड़ रहा है या फिर नदी का सहारा लेना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने ब्लॉक से लेकर जिला तक कई बार शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक किसी भी अधिकारी ने इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया।
टोल फ्री नंबर पर भी नहीं हुई सुनवाई
मुख्यमंत्री द्वारा जारी किए गए शिकायत टोल फ्री नंबर पर भी ग्रामीणों ने कई बार फोन कर शिकायत की, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार द्वारा बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है।
वॉर्ड सदस्य का गैर-जिम्मेदाराना रवैया
गांव के वॉर्ड सदस्य से जब इस समस्या को दूर करने के लिए कहा गया तो उन्होंने लापरवाह जवाब देते हुए कहा—
“जिसे जो करना है करे, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता!”
इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी
गांव के लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही नल जल योजना को बहाल नहीं किया गया तो वे धरना प्रदर्शन और आंदोलन करेंगे। ग्रामीणों ने सरकार से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकालने की मांग की है।

