नीतीश सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर : जिलानी

नीतीश सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर : जिलानी जे टी न्यूज़ बिस्फी ( मधुबनी ) बिहार में हत्या,रंगदारी,लूट की घटना से राज्य में हाहाकार मचा हुआ है। लोग आपराधिक बृद्धि से काफी परेशान है। यह बात बांका में आयोजित राजद सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक में राजद नेता आरिफ जिलानी उर्फ अंबर ने कही।।राजद नेता ने कहा कि राजद की सदस्यता अभियान में लोग बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं। प्रत्येक गांव से राजद सदस्यता अभियान की टीम को बुलाया जा रहा है। अंबर जिलानी ने कहा कि नीतीश सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है।लूट,अपहरण,हत्या में काफी बृद्धि हुई है।हमारे नेता तेजस्वी यादव ने मां बहनों के लिए 25 सौ राशि भेजने,गैस सिलेंडर पांच सौ रूपया में देने की घोषणा की है। आने वाले चुनाव में तेजस्वी के नेतृत्व में बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी।नीत्शे सरकार का काम तमाम होगा। कार्यक्रम को जिला प्रवक्ता इन्द्र जीत राय , पूर्व विधायक प्रत्याशी सह राजद के वरिष्ठ नेता मनोज यादव,मो मोहीउद्दीन,बेचन यादव,पंकज कुमार आदि ने भी संबोधित किया।

Related Articles

Back to top button