प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

 

जेटी न्यूज

समस्तीपुर ::-समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड कार्यालय में इफिकोर संस्था के द्वारा इंटर फेश मीटिंग का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

इस कार्य क्रम कि संचालन इफिको संस्था के प्रोजेक्ट ओफिसर श्री राम जी कुमार के द्वारा किया गया इस कार्य साला में औरा और देवरा पंचायत के प्रतिनिधि यो के उपस्थिति के अलावा मुख्य अतिथि के रूप मे हसनपुर प्रखंड के अंचला अधिकारी श्री आंनद चन्द्र झा और मुखिया संघ के सचिव श्री राम नारायण मंडल जी इस कार्य क्रम में उपस्थित हुए हैं हसनपुर प्रखंड के आंचला अधिकारी ने बताया कि हमारे समाज में समुदाय का बहुत सारा मूल भूत आधिकार होता है तथा उसका लाभ प्राप्त करना हर मानव का अधिकार होता है इस लाभ को दिलाने के लिए जान प्रतिनिधि की क्या क्या जिमेदारी है तथा विभिन्न आपदाओं में भी प्रभावित परिवार या घर में आपदा से मृत्यु उपरांत चार लाख रूपए का सहायता राहत का आधिकार फशल क्षति आग लगी कि क्षति इत्यादि बिंदुओं पर चर्चा किए गए हैं और मुखिया संघ के अध्यक्ष राम नारायण मंडल जी ने बताया कि हरेक व्यक्ति को जन्म से मृत्यु तक उनका अधिकार है मानव अधिकार मुख्य रूप से जीने का आधिकार , समन्नता का , सहभागिता का , शिक्षा का , स्वस्थ का , खाने पीने का और बोलने का आधिकार के ऊपर चर्चा किया और इसके बाद हैं प्रतिनिधि वार्ड सदस्य , पांच , सरपंच वार्ड सचिव ये सभी ने बारी बारी से अपना कार्य और जिमेदरी से मानव के आधिकार के लिए अपने काज का उल्लेख किया जैसे- सरक ,जल नल , आवाश पेंशन लाभ जन कल्याण और सरकारी योजना का लाभ दिलाने कि बात की इस कार्य क्रम में कुछ महिला ने अपना विचार खुले रूप से रखा रीना कुमारी और अन्नू कुमारी ने महिला शसक्तीकरण शौचालय, स्वस्थ, साफ सफाई , शिक्षा इत्यादि विषय पर अपना विचार रखा

अंत में श्री क्रिटन जी के द्वारा धन्यवाद यापन करते हुए इस कर्ज क्रम की समापन किया गया

इस मौके पर उपथित श्री राम जी कुमार, क्रिस्टी जी राजीव, शंकर कुमार ,रीना कुमारी , अनु कुमारी, मुन्नी कुमारी, संजय कुमार,राम ललित कुमार, प्रभात साजन मौजूद थे

 

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button