मेडिकल परीक्षाओं के सॉल्वर और सेटर निकले पटना में अपार्टमेंट से गिरफ्तार शातिर

मेडिकल परीक्षाओं के सॉल्वर और सेटर निकले पटना में अपार्टमेंट से गिरफ्तार शातिर

जेटीन्यूज़
*पटना* : बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के बोरिंग कैनाल रोड के किराना गली स्थित विंध्याचल अपार्टमेंट से पकड़े गए सभी छह शातिर नीट जैसी मेडिकल परीक्षाओं में पास कराने, मेडिकल कॉलेजों में दाखिला दिलाने तथा सरकारी नौकरियां दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय सॉल्वर गैंग से जुड़े पाये गये हैं।

गिरफ्तार आरोपितों में उज्जवल उर्फ गजनी, प्रशांत कुमार, सौरभ सुमन, रमेश, व दो अन्य शामिल हैं। इनमें सौरभ सुमन भागलपुर का रहने वाला है। हरियाणा व पटना की पुलिस पकड़े गये शातिरों से पिछले 48 घंटे से पूछताछ कर रही है। आरोपितों के कब्जे से मेडिकल से संबंधी 100 से अधिक एडमिट कार्ड, मुहर, 7 मोबाइल, कंप्यूटर सेट, गैस पाइपलाइन से जुड़े कुछ दस्तावेज भी मिले हैं। गिरोह का सरगना पटना का ही रहनेवाला मास्टरमाइंड अतुल वत्स है। पकड़े गये शातिरों के खिलाफ बुद्धा कालोनी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

पुलिस की नाक के नीचे खुला था आफिस
पटना पुलिस की नाक के नीचे फ्लैट में सॉल्वर गैंग ने अपना आफिस खोल रखा था, लेकिन इस बात से राजधानी पुलिस पूरी तरह से बेखबर थी। हरियाणा पुलिस की सूचना पर जब फ्लैट में छापेमारी की गई तो सॉल्वर गैंग का कारनामा सामने आया।

पकड़े गये शातिर बेहद मास्टरमाइंड हैं। उनके कारनामों का सत्यापन किया जा रहा है। पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा किया

Related Articles

Back to top button