भाजपा अपने नेताओं को समाज में नफरत फैलाने वाली टूल-किट की तरह करतें हैं इस्तेमाल – सांसद प्रतिनिधि
तनावपूर्ण बयान के बाद भाजपा एम एल सी पर देशद्रोह का मुकदमा किए जाने की मांग
भाजपा अपने नेताओं को समाज में नफरत फैलाने वाली टूल-किट की तरह करतें हैं इस्तेमाल – सांसद प्रतिनिधि तनावपूर्ण बयान के बाद भाजपा एम एल सी पर देशद्रोह का मुकदमा किए जाने की मांग
जे टी न्यूज, मधुबनी:
भाजपा एमएलसी घनश्याम ठाकुर के द्वारा मिथिलांचल की महान धरती बिस्फी ,केवटी एवं जाले विधानसभा को मिनी पाकिस्तान कहे जाने पर राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि एवं राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विष्णुदेव सिंह यादव ने घोर निंदा किया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा एमएलसी का बयान निंदनीय एवं देशद्रोही है। उन्होंने कहा है कि वे नफ़रती बयान दे कर महान कवि कोकिल विद्यापति की धरती बिस्फी समेत केवटी और जाले में वे सांप्रदायिक सद्भावना एवं सोहार्द बिगाड़ना चाहते है। ताकि भाई भाई की तरह वर्षों से यहां जीवन गुजार रहे हिन्दु–मुसलमानों का अमन चैन छिना जा सके। भाजपा समाजिक तनाव पैदा करने के लिए अपने सांसदों से जानबूझकर भड़काऊ बयान दिलवा रही है। भाजपा अपने नेताओं को समाज में नफरत फैलाने वाली टूल-किट की तरह इस्तेमाल कर रही है।
श्री यादव ने कहा कि भाजपा के सिपाहासलारों के बयान से आए दिनों समाज में नफरत का जहर घुलता जा रहा है। आपसी सद्भाव और सौहार्द को क्षति पहुंच रही है। बीजेपी का इरादा समाज में अव्यवस्था पैदा कर सांप्रदायिक शक्तियों का वर्चस्व स्थापित करना है। यही वजह हैं कि बीजेपी सरकार की नीतियां गरीब, किसान और नौजवान के खिलाफ हैं।
उन्होंने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि भाजपा एमएलसी के खिलाफ़ देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाय ।


