गुरुआ प्रखण्ड के कई क्षेत्रों में फसल की अच्छी उपज नही होने से किसान चिंनहीत

रंजीत कुमार
गुरुआ/गया :प्रखण्ड के कई जगहो पर इस वार गेंहु के फसल पहले ही वेमौसम बर्षा व ओला वृष्टी के कारण बर्वाद हो गया वही कुछ बचा फसल मे उपज नही होने से यहां के किसान काफी दःखी व चिंतित नजर आ रहे है।किसानो का कहना है कि ऐक तरफ पुरे देश मे लॉक डाउन हो जाने से खेती मे प्रयोग होने वाले राशायनिक खाघ की काफी कमी हो गया है।

तो दुसरी ओर राशायनिक खाघ दुकानदार के दृारा मनमानी ढंग से किसानो के राशायनिक खाघ उपलब्ध करते है। पुच्छे जाने पर ऐक सिमारु पंचायत के किसान प्रविर कुमार, जगदिश प्रसाद,रामातार यादव समेत कई किसानो ने बताया कि लॉक डाउन के वजह से फसल मे प्रयुकत होने वाला युरिया चार से पांच रुपये किल्लो मिलते थे,लेकिन जब से सरकार ने पुरे देश को लॉक डाउन घोसित किया है।

तब से वही युरिया राशायनिक तिस से पैतिस रुपये किल्लो धड़ले से बिक रहे है।इससे कोइ रोकटोक करने वाले नही है। इसी कारण दुकानदार के दृारा मनमानी तरिके से बेचना जारी है।

अगर इनके दुकानदार के उपर ध्यान नही दिया गया तो ,किसानो के दैयनिये इस्थिती होजायेगी।इस सबंध मे गुरुआ के उप प्रमुख नागेनद्र पासवान,मुखिया कमला देवी,गया जिला के जिप चेयर मैन करुणा कुमारी,वसपा के विधानसभा कोषाध्यक्ष अनिल पासवान,राजद युवा नेता अनिल यादव समेत बड़ी संख्या मे लोग स्थानिये अधिकारीयों से दुकानदार के विरुध्य मामला की छान,बिन करने की माग की है,ताकी किसानो के उचित मुल्य पर राशायनिक खाघ उपलब्ध हो सके ।

Related Articles

Back to top button