बिजली से होने वाले खतरे जल जमाव से दुर्घटना के बारे में बच्चों को दी गई जानकारी

बिजली से होने वाले खतरे जल जमाव से दुर्घटना के बारे में बच्चों को दी गई जानकारीजे टी न्यूज, खगड़िया:
सुरक्षित शनिवार के तहत परबत्ता प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय बिठला में बिजली से होने वाले खतरे जल जमाव बोरिंग के गड्ढे से होने वाले दुर्घटना के बारे में बच्चों को शिक्षक गणों के द्वारा जानकारी दी गई जिसमें बच्चों को कहां गया कि यदि बिजली से संबंधित किसी भी काम को घर में करना हो तो ऐसी वस्तु पकड़ कर करना चाहिए जो विद्युत विरोधी हो जैसे सूखा लकड़ी प्लास्टिक इत्यादि साथ ही बिजली संबंधित ऐसी यदि किसी काम को करना हो तो जूता या चप्पल पहनकर करें।बिजली का झटका, शरीर से होकर गुज़रने वाली विद्युत धारा की वजह से लगता है. यह एक गंभीर चोट हो सकती है. बिजली के झटके से होने वाले नुकसान की गंभीरता हम जीवन पर बुरा प्रभाव डालता है।। जैसेबिजली के झटके से होने वाले गंभीर परिणाम: कोमा में जाना, श्वसन गिरफ्तारी, हृदयाघात, मृत्यु।।। साथी बच्चों को जल जमाव के बारे में बताया गया कि जल के यत्र तत्र जम जाने के वजह से उसमें बहुत सी सूक्ष्मजीव मक्खियों पनपते हैं जिसे हमारे दैनिक जीवन पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है जैसे मच्छरों के काटने से डायरिया डेंगू फाइलेरिया इत्यादि जैसे बीमारियां होती है अतः हम लोगों को यत्र तत्र जल जमाव को रोकना चाहिए जल जमाव को रोकने के लिए उसे गड्ढे को भर देनी चाहिए नहीं तो एक गड्ढे बनाकर उसे एक ढक्कन के द्वारा धक देनी चाहिए जिससे कि धीरे-धीरे जल मिट्टी के कणों द्वारा रिस रिस कर भूमिगत जल के रूप में चल जाए।।। साथी बच्चों को बताया गया कि बोरिंग के लिए जो भी गड्ढा खोला जाता है उसके नजदीक बच्चों को जाने से रोकना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटनाएं ना हो सके इस मौके पर बच्चों ने बहुत ही सुंदर आकर्षक चित्रांकन करके इसके घटनाएं को दर्शाने का प्रयास किया गया जैसे रितिका कुमारी प्रिया कुमारी प्रतीक्षा कुमारी इत्यादि के द्वारा ब्लैक बोर्ड पर चित्र बनाया गया।।। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण आशुतोष कुमार ,मोहम्मद रियाजुद्दीन, सजन कुमार, कपिलदेव प्रसाद चौरसिया,गीतांजली कुमारी, सिंधु कुमारी ,उषा कुमारी तथा सितारा खातून मौजूद रही।।

Related Articles

Back to top button