एमएलए दारू पीना छोड़ देंगे शराबबंदी सफलीभूत माना जायेगा- कामरेड अजय कुमार

एमएलए दारू पीना छोड़ देंगे शराबबंदी सफलीभूत माना जायेगा- कामरेड अजय कुमार

जे टी न्यूज, विभूतिपुर, (विनय कुमार रॉय):
जिस दिन बिहार के एमएलए दारू पीना छोड़ देंगे उसी दिन से शराबबंदी सफलीभूत माना जायेगा- सीपीआई (एम) विधायक दल के नेता कामरेड अजय कुमार।

विगत दिन विभूतिपुर प्रखंड में कर्मचारियों और आवास सहायकों के साथ आयोजित मीटिंग में बढ़ते भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने संबंधी विषयों पर क्लास लगाई ।इसी क्रम में विधायक अजय कुमार ने कहा कि जिस दिन बिहार में सरकार और जनप्रतिनिधि दारू पीना छोड़ देंगे उसी दिन से बिहार में शराबबंदी सफलीभूत मानी जाएगी। इस पर जब मीडिया ने इस बाबत सवाल किया कि पूरे सरकार और इनके नुमाइंदे पर बड़ी टिप्पणी कर विवाद को जन्म दे दिया। इसके जवाब में उनने स्पष्ट किया कि एक कर्मचारी ने कहा कि लोग काम के एवज में खुद घूस देते हैं तो ही वो लेते है तो लोगों को क्यो नहीं समझाते, उसी पर उनने कहा कि आप मत लो, आप नहीं लोगे तो भ्रष्टाचार ही नहीं पनपेगा। उदाहरण के तौर पर एक उद्धरण को दोहराते हुए इंगित किया कि उनने तो बिहार विधान सभा में विगत 2020 में ही उठाए गए सवाल शराबबंदी, बाल विवाह और दहेज प्रथा को खत्म करने जैसे मुद्दे पर कहा था जो ऑन रिकॉर्ड है। कामरेड अजय ने जोर देकर कहा कि इनकी डबल इंजन की सरकार के बड़े रसूख वाले लोग है जो शराब का सेवन के साथ साथ राजनीतिक संरक्षण दे भ्रष्टाचार को पोषण देते हैं। जिस दिन ऐसे लोग खुद दारू सेवन बंद कर देंगे उसी दिन से शराबबंदी सफलीभूत मानी जाएगी। शराबबंदी के नाम पर केवल गरीब कमजोर लोगों को पकड़ कर उगाही का धंधा पुलिस प्रशासन भी करती है और जेल में बंद कर देती है।मजाल है कि उन रसूखदारों के गिरेबान पर हाथ रखे।सरकार को सब बात पता है वाबजूद आंखमिचौली का खेल चालू है।

Related Articles

Back to top button