मातृभाषा दिवस पर तीस हाज़री अदालत में संगोष्ठी

एम.के मधुबाला
पत्रकार

नयी दिल्ली, 23 फरवरी 2025 (एजेंसी)।अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर कल यहां तीस हाज़री अदालत में संगोष्ठी आयोजित की गयी।

भारतीय भाषा अभियान तीस हजारी न्यायालय इकाई की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तीस हजारी न्यायालय के जिला न्यायाधीश( कुटुम्ब न्यायालय, केंद्रीय जिला) श्री मुरारी प्रसाद सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में हिंदी विभाग दिल्ली विश्वविद्यालय के आचार्य डॉ अनिल राय मौजूद थे ।

इसके अलावा आचार्य,डॉ अजित पूरी, सहायक आचार्य विष्णु शर्मा एवं मुख्य वक्ता श्री जयदीप राय जी सहित कई विशिष्टगण मौजूद थे।इस कार्यक्रम का आयोजन अधिवक्ता श्रीमती सविता कसाना की अगुआई में किया गया था।

संगोष्ठी में मातृभाषा के जरिए स्वाभिमान को जगाने और मानासिक दासता की बेड़ियों को तोड़ने का संकल्प दोहराया गया। एल.एस.

Related Articles

Back to top button