हर गांव में किसान सभा हर किसान किसान सभा में नारों के साथ बिहार में सदस्यता अभियान प्रारंभ

हर गांव में किसान सभा हर किसान किसान सभा में नारों के साथ बिहार में सदस्यता अभियान प्रारंभ


जे टी न्यूज़, बेतिया : बिहार राज्य किसान सभा के बिहार के उपाध्यक्ष प्रभुराज नारायण राव ने बताया कि आज से पूरे बिहार में किसान सभा की सदस्यता अभियान शुरू हो गया ।इस अवसर पर पूरे बिहार के प्रत्येक जिले में प्रखंड तथा पंचायत स्तर तक किसान सभा के कार्यकर्ता सदस्य बनाने में जुट गए हैं। इसी रोशनी में पश्चिम चंपारण जिला के बैरिया अंचल में किसान सभा के अंचल सचिव तथा सरपंच सुनील यादव के गांव में बिहार राज्य किसान सभा के उपाध्यक्ष प्रभुराज नारायण राव द्वारा सदस्यता अभियान शुरू किया गया ।इस मौके पर उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी की सरकार एक बार फिर किसानों की जमीनों को छीन कर कॉरपोरेट के हाथों में देने का निर्णय कर लिया है

के

यही कारण है कि बड़े पैमाने पर 8 लाइन 6 लाइन 4 लाइन सड़कों , कॉरिडोर,बड़े-बड़े गोदाम तथा कोल्ड स्टोरेज के नाम पर किसानों के जमीनो का अधिग्रहण किया जा रहा है। पूरे बिहार में किसान सभा मजबूती के साथ मोदी की कारपोरेटीकरण के खिलाफ सड़कों पर उतर चुकी है। उन्होंने बताया कि बिहार के सभी बाजार समितियों को बंद कर दिया गया और धीरे-धीरे बाजार समिति के सभी जमीनों को कॉर्पोरेट को देने में नीतीश सरकार काम कर रही है ।उन्होंने यह भी कहा कि इस साल पूरे बिहार में पैक्स के चुनाव के चलते धान की खरीदारी सरकार द्वारा नहीं की जा सकी ।किसानों के धान को खरीदने के लिए सरकार ने किसी एजेंसी को बहाल नहीं किया ।तो फिर बिहार में धान की भारी खरीदारी कैसे हो गई ।इसका जवाब मोदी सरकार को देना होगा ।क्योंकि बिहार के किसानों ने 16 –17 सौ रुपए प्रति क्विंटल के दर से बिचौलियों के हाथों धान बेचने को मजबूर थे। तो फिर धान की खरीदारी सरकार ने कैसे की । उन्होंने कहा कि 24 ,25,26 मार्च को बिहार के किसानों का पटना में महा पंचायत लगेगा।जिसमें बिहार सरकार से संयुक्त किसान मोर्चा हिसाब लेगी।उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि पटना महापंचायत में भारी संख्या में शामिल हो। सदस्यता अभियान नौतन में प्रकाश कुमार वर्मा,बैरिया में सुनील यादव,संजय राव,अवधेश पाण्डेय,काशी साह,हरिशंकर यादव, झूलन राव,विश्वनाथ यादव,अशर्फी पटेल, शंभू पटेल, विवेक कुमार राव आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button