सांसद डॉ फैयाज अहमद के प्रयास से जीरो माइल–बिस्फी–कमतौल सड़क के चौड़ीकरण को मिली हरी झंडी – सांसद प्रतिनिधि
66 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क को लेकर सांसद डॉ फैयाज ने मुख्यमंत्री से किया था अनुरोध
सांसद डॉ फैयाज अहमद के प्रयास से जीरो माइल–बिस्फी–कमतौल सड़क के चौड़ीकरण को मिली हरी झंडी – सांसद प्रतिनिधि
66 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क को लेकर सांसद डॉ फैयाज ने मुख्यमंत्री से किया था अनुरोध
जे टी न्यूज, मधुबनी : राज्यसभा सांसद डॉ फैयाज अहमद ने अभियंता प्रमुख ( कार्य प्रबंधन ) पथ निर्माण विभाग पटना के द्वारा बिस्फी प्रखंड के औंसी जीरोमाइल भाया बिस्फी – कमतौल कोठी ( एनएच 527बी)पथ के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण की स्वीकृति का स्वागत किया है। यह जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि सह राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विष्णुदेव सिंह यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री के वर्ष 2023 में मधुबनी आगमन के दौरान राज्यसभा सांसद डॉ फ़ैयाज अहमद ने उनके औंसी जीरोमाइल भाया बिस्फी कमतौल कोठी सड़क को चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण किया जाने का अनुरोध किया था। सांसद डॉ अहमद के अनुरोध पर पथ निर्माण विभाग के द्वारा कुल 15.55 किलोमीटर उक्त सड़क के चौड़ीकरण के लिए 19 मई 2023 को 66 करोड़ 67.64 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई हैं। जिससे लोगों में भी व्यापक खुशी है। सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि डॉ फैयाज अहमद के अनुशंसा पर की गई कार्रवाई के बाद उक्त सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का रास्ता साफ हो गया है। उन्होंने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकारों को दर्जनों विकासशील कार्यो को धरातल पर उतारने को लेकर सांसद डॉ अहमद के द्वारा लगातार ध्यानाकृष्ठ कराया जा रहा हैं। युवा राजद के प्रदेश महासचिव आसिफ अहमद ने कहा कि उक्त सड़क के चौड़ीकरण होने से कवि कोकिल विद्यापति की धरती बिस्फी प्रखंड हो कर मधुबनी, जाले सिंहवाड़ा, दरभंगा सीतामढ़ी एवं पड़ोसी देश नेपाल से भी आवागमन की राह आसान हो जाएगी।



