होली को लेकर मड़ैया थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित

होली को लेकर मड़ैया थाना में शांति समिति की बैठक आयोजितजे टी न्यूज़, खगड़िया : परबत्ता प्रखंड के मड़ैया थाना परिसर में आगामी होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक मड़ैया थाना के थाना प्रभारी मो. फिरदोश की अध्यक्षता में की गई वही बताते चले की शांति समिति की बैठक में जहां क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि गण सहित बुद्धिजीवी गण उपस्थित रहे । पुलिस महकमा के दिशा निर्देश पर मड़ैया थाना प्रभारी मोहम्मद फिरदोश ने बताया कि डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगी और होली एक दूसरे को प्रेम मोहब्बत एवं आपसी सौहार्द के बीच मनाने की भी दिशा निर्देश दिए गए। वही दोनों समुदाय के लोगों ने भी इस पर्व को लेकर आपसी सद्भावना व्यक्त करते हुए आस्वथ किए कि होली शांति पूर्वक व सौहार्द के साथ मनाया जाएंगा। होली पर्व आपसी सदभावना को देखते हुए रंग अबीर जोर जबरदस्ती किसी भी शख्स को नहीं लगाने की भी थाना प्रभारी का दिशा निर्देश जारी हुई है और जो प्रेम मोहब्बत से रंग लगाते हैं उन्हें जरूर होली में खुशियां बांटे। वही हुरदंग एवं अफवाह पर भी ध्यान नहीं देने की भी लोगों को अपील की गई है। वही मौके पर मड़ैया थाना के एएसआई धर्मपाल,पूर्व मुखिया प्रतिनिधि डॉक्टर रामबिलास शर्मा, पूर्व जिप उपाध्यक्ष ग्यासुद्दीन,मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद आसिफ,पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सुबोध यादव,वैसा मुखिया प्रतिनिधि शिव यादव, समिति प्रतिनिधि खगेश कुमार शाह,मो.बाबर अली,मो. अलीहसन,सत्येंद्र सहनी, देवरी पंचायत के सरपंच मोहम्मद मुख्तार,कुंदन यादव,गजाधर यादव,विवेकानंद यादव,जगदीश यादव,गोल चौधरी,मो. मोइन, मकूनी शर्मा,कालेश्वर चौरसिया, डबलू साह सहित कई इत्यादि गण लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button