सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी:-बीडीओ

बीडीओ ने कोरिहिया पंचायत में चल रही योजनाओं का निरीक्षण किया

सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी:-बीडीओ / बीडीओ ने कोरिहिया पंचायत में चल रही योजनाओं का निरीक्षण कियाजे टी न्यूज़, जयनगर :
जयनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन ने कोरिहिया पंचायत में चल रही योजनाओं का निरीक्षण करते हुए कर कहा कि सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर हाल में जनहित योजना लाभुको को मिलना चाहिए। इस क्रम मे विद्यालय का निरीक्षण करते हुए बिना सूचना के गायब अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, ई-श्रम कार्ड संबंधित मामलों का जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिया।। बीडीओ ने बताया कि पंचायत स्तर पर क्रियान्वित योजनाओं से संबंधित अभिलेख का संधारण संबंधित कार्यकारी एजेंसी द्वारा नियमानुसार किया जा रहा है कि नहीं इसका अवलोकन करते हुए दिशा-निर्देश दिया गया। योजनाओं से आच्छादित लाभार्थियों से संपर्क कर वास्तविक स्थिति की जानकारी ली गई। आमलोगों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली गई तथा नियमानुसार उसका समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। बीडीओ ने कहा कि ग्राम पंचायत में जो भी विकास कार्य अधूरे पड़े हैं, उसे शीघ्र ही पूरा कराया जाएगा। गांव में रहने वाले हर व्यक्ति को पात्रता के अनुसार सभी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। आने वाले समय में पंचायत एक माडल पंचायत के रूप में पहचानी जाएगी। पंचायत को पूर्ण रूप से विकसित करने के लिए अधिकारी के साथ-साथ गांव के लोगों को भी सहयोग करना होगा। गांव के विकास के लिए गांव के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। इस मौके पर गांव के मुखिया, पंचायत सचिव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button