वामदलों द्वारा बदलो सरकार बचाओ बिहार बेतिया में विशाल प्रदर्शन

जे टी न्यूज, बेतिया: आज पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के संयुक्त तत्वाधान में वामदलों का बदलो सरकार बचाओ बिहार राज्यव्यापी विशाल प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए सीपीएम की बिहार राज्य सचिव मंडल सदस्य प्रभुराज नारायण राव ने बताया कि आज पूरा बिहार महंगाई से त्रस्त है ।बेरोजगारी चरम सीमा पर है ।रोज बलात्कार और हत्याएं हो रहे हैं ।दलित वर्गों पर हमले हो रहे हैं ।किसान घाटे की खेती कर रहे हैं ।पलायन जारी है ।स्मार्ट मीटर के नाम पर लोगों को लूटा जा रहा है ।भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन नहीं मिल रहा है। इस सरकार के पास बिहार के विकास के लिए कोई योजना नहीं है।दूसरी तरफ केंद्र की मोदी सरकार की नफरत की माहौल और हिंदुत्व के नारे के बल पर डबल इंजन की सरकार इस चुनाव को जितना चाह रही है। हमें इसको हराना होगा ।तभी बिहार को बचाया जा सकता है।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव ओमप्रकाश क्रांति ने कहा कि बिहार के विकास के लिए कृषि आधारित उद्योग लगाना जरूरी है।उत्तर बिहार को बाढ़ से निजात दिलाना तथा दक्षिण बिहार को सुखाड़ से बचाने के लिए सरकार को एक ठोस योजना बनाने की जरूरत है।तमाम स्कीम वर्कर्स ,आशा,रसोईया,आंगनवाड़ी तथा असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के जीने लायक मजदूरी नहीं मिल रहा है।इसलिए बिहार सरकार को बदलना ही होगा।
इस अवसर पर आयोजित सभा की अध्यक्षता माकपा के हरेंद्र प्रसाद तथा भाकपा के बबलू दुबे ने किया।प्रभुराज नारायण राव,ओमप्रकाश क्रान्ति, चाँदसी प्रसाद यादव,राधामोहन यादव,प्रभुनाथ गुप्ता का 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल जिला अधिकारी से मिलकर 17 सूत्री मांग पत्र को रखा।सभा को माकपा नेता शंकर कुमार राव, म. हनीफ,प्रकाश कुमार वर्मा, रामा यादव,नीरज बरनवाल, सुशील श्रीवास्तव,शंकर दयाल गुप्ता,मनोज कुशवाहा,सुनील यादव,शिवशंकर पाण्डेय,संजय राव तथा भाकपा नेता केदार चौधरी,सुबोध मुखिया,ज्वाला कांत दुबे,कृष्णनंदन सिंह,गंगा पाण्डेय,ध्रुव नाथ तिवारी,कैलाश दास आदि ने संबोधित किया।

