शोभायात्रा में वक्फ बोर्ड सचिव की भूमिका बनी हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल : शास्त्री
शोभायात्रा में वक्फ बोर्ड सचिव की भूमिका बनी हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल : शास्त्री
जे टी न्यूज, खगड़िया: जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने बताया कि श्रीराम नवमी के अवसर पर रविवार को खगड़िया शहर में निकाली गई शोभायात्रा के दौरान एकता और भाईचारे की अनोखी मिसाल देखने को मिली। जिला वक्फ बोर्ड के सचिव एवं जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शहाब उद्दीन ने शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का फल एवं शुद्ध पेयजल से आत्मीय स्वागत कर समाज में प्रेम और सौहार्द का संदेश दिया। शास्त्री जी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि मोहम्मद शहाब उद्दीन का यह कार्य न सिर्फ हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है, बल्कि भारतीय संस्कृति की गंगा-जमुनी तहजीब को और भी मजबूत करता है। उन्होंने वक्फ बोर्ड एवं इमामबाड़ा कमेटी को भी इस आयोजन में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। विपक्ष पर निशाना साधते हुए शास्त्री जी ने कहा कि वक्फ बोर्ड कानून संशोधन को लेकर विपक्ष द्वारा मुसलमानों के बीच भय फैलाने की साजिश अब उजागर हो चुकी है। मुस्लिम समाज, खासकर 73 प्रतिशत पसमांदा तबका, इन राजनीतिक मंशाओं को भलीभांति समझ चुका है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुस्लिम समुदाय के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक योजनाओं को धरातल पर उतारा है, जिससे समाज के शैक्षणिक, सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक सशक्तीकरण को बल मिला है। उन्होंने कहा कि जदयू ने वक्फ संपत्ति की रक्षा और मुस्लिम समुदाय के अधिकारों की रक्षा को ध्यान में रखते हुए वक्फ बोर्ड विधेयक का समर्थन किया है।


