प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज, समाज ने खोया एक सच्चा साथी

प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज, समाज ने खोया एक सच्चा साथी

जे टी न्यूज, पटना:
समाज में सक्रिय भूमिका निभाने वाले एक सरल, मिलनसार और सेवाभावी व्यक्तित्व श्री आलोक जी के निधन से समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। उनका इलाज पटना के डॉ. प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल में चल रहा था, जहाँ उन्होंने अंतिम साँस ली।

इस दुखद घटना पर वरीय समाजसेवी ई. मनोज झा ने गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा,
“आलोक जी सिर्फ मेरे अभिन्न मित्र ही नहीं, समाज के एक सजग प्रहरी भी थे। उनका असमय जाना अत्यंत पीड़ादायक है। वे हमेशा अपने सकारात्मक दृष्टिकोण और सहयोगी स्वभाव के लिए याद किए जाएंगे।”

ई. मनोज झा ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति और परिवार को यह अपार दुःख सहने की संवेदनात्मक शक्ति प्रदान करें।

समाज के कई गणमान्य व्यक्तियों, मित्रों और शुभचिंतकों ने भी इस क्षति को अपूरणीय बताया और श्रद्धा सुमन अर्पित किए।ॐ शांति।

Related Articles

Back to top button