*विधायक लालबाबू ने पताही और बेला पंचायत में किया जनसंपर्क* एनडीए सरकार की उपलब्धियां बताते हुए माँगा जनसमर्थन

जेटी न्युज

पताही/मोतिहारी

चिरैया निवर्तमान विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता ने बोकानेकला पंचायत के अमवरिया टोला व पताही पश्चिमी के बेला बैजू गांव में समर्थकों के साथ चलाया जनसंपर्क अभियान। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने गांव के लोगों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना।जनसंपर्क के दौरान उन्होंने मनोरथा स्थित बजरंग बली मंदिर में जाकर दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने बोकानेकला के मुखिया कौशल किशोर साह से भी मुलाकात कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की।उन्होंने लोगों से भाजपा समर्थित एनडीए सरकार की पांच साल की उपलब्धियां बताई और उसी आधार पर जनता से अपना जनसमर्थन माँगा।लोगों ने अपना समर्थन जताते हुए कहा कि जब से आप हमारे क्षेत्र का नेतृत्व कर रहे हैं हमलोग के जीवन में काफी सुधार हुआ है. इस सरकार में सड़क, बिजली, इन्द्रा आवास व नल जल जैसी सुविधा मिली है. और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार को धन्यवाद।मौके पर पूर्व जिला महामंत्री चंचल सिंह, भाजयुमो युवा जिला मंत्री टुनटुन सिंह, बखरी पंचायत प्रमुख प्रमोद साह, भाजपा अनुसूचित जाति मंडल अध्यक्ष भरत पासवान, भाजपा युवा मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह, नागेश्वर दास, हरिकिशोर साह व मनीष कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button