बाबा साहब की 134वीं जयंती के अवसर पर पांच फलदार आम के पौधे लगाए गए

बाबासाहेब के विचार विश्वंभर में प्रासंगिक- विधायक बीरेन्द्र कुमार 

बाबा साहब की 134वीं जयंती के अवसर पर पांच फलदार आम के पौधे लगाए गए

बाबासाहेब के विचार विश्वंभर में प्रासंगिक- विधायक बीरेन्द्र कुमार

जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : स्थानीय यूआर कॉलेज, रोसड़ा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, अंबेडकर राजकीय कल्याण छात्रावास एवं पिछड़ा अति पिछड़ा कल्याण छात्रावास के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को प्रधानाचार्य डॉ. घनश्याम राय की अध्यक्षता में “वर्तमान परिप्रेक्ष्य में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों की प्रासंगिकता” विषय पर सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। छात्राओं द्वारा स्वागत गान गाया गया। मंच पर विराजमान सभी अतिथियों को पाग, चादर और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. राय ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि बाबा साहब जीवन भर सामाजिक न्याय एवं सामाजिक समानता के लिए संघर्ष करते रहे। उन्होंने कहा कि जब तक समाज में छुआछूत, ऊंच-नीच, असमानता है, तब तक बाबा साहब के विचार प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का दर्शन है कि आप कितने समय तक जिये या कितने समय तक किसी पद पर रहे यह महत्वपूर्ण नहीं है, महत्वपूर्ण यह है कि आपने क्या किया। जब तक मनुष्य को मृत्यु का भय रहेगा, वह गलत कार्य नहीं कर सकता। स्थानीय विधायक बीरेन्द्र कुमार ने कहा कि आज पूरे विश्व में बाबा साहब की जयंती मनाई जा रही है। इससे यह साबित होता है कि बाबा साहब के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। संगोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब का उद्देश्य शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो। बाबा साहब के विचारों को विस्तार से बताया गया। भारतीय संविधान और कानून निर्माण से संबंधित जानकारी दी गई। वक्ताओं में प्रोफेसर गौरी शंकर प्रसाद सिंह, अमित कुमार, प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी, रोसड़ा, राकेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, रोसड़ा, प्रमोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, मझौल, कार्यक्रम समन्वयक सह वर्सर डॉ विनय कुमार, रोसड़ा नगर निकाय अध्यक्ष श्रीमती मीरा सिंह, श्याम बाबू सिंह, अमरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ ​​ललन सिंह, डॉ उमाशंकर साह, ऑक्सीजन मैन राजेश कुमार, अधिवक्ता कपिल देव सहनी, अधिवक्ता राजेंद्र सहनी, दिलीप पासवान आदि शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ श्याम सुंदर शर्मा एवं अन्य पिछड़ा वर्ग छात्रावास के अधीक्षक सह सहायक प्राध्यापक डॉ अमरेश कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ निविद चंद्रा, डॉ अमन अबैद, डॉ अनुराग कुमार, डॉ सतीश कुमार, डॉ अरुण कुमार राय, डॉ संतोष कुमार, प्रधान सहायक हेमकांत ठाकुर, छात्र-छात्राएं, आउटसोर्सिंग कर्मी उपेंद्र प्रसाद, सुष्मिता कुमारी, अंकित कुमार राय, सुजीत, सुनील, उपेंद्र राम आदि उपस्थित थे। डॉ विनय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया। राष्ट्रगान के पश्चात कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई। कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात स्थानीय निवासी और ऑक्सीजन मैन के नाम से राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त राजेश कुमार सुमन ने कॉलेज परिसर में पांच फलदार आम के पौधे लगाए।

Related Articles

Back to top button