अगुवानी गंगा घाट पर डूबी लड़की का तीसरे दिन शव बरामद

अगुवानी गंगा घाट पर डूबी लड़की का तीसरे दिन शव बरामद

जे टी न्यूज, परबत्ता : प्रखंड के अगुवानी स्थित गंगा की उपाधारा में बीते मंगलवार को कुदी नव विवाहिता काजल कुमारी का शव तीसरे दिन प्रखंड के प्रशिक्षित आपदा बाल के गोताखोरों ने देसी जुगाड़ के जरिए बरामद कर लिया. शव देखते ही मौजूद परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे गौरतलब है कि इससे पहले बिहार आपदा मोचन बल के जवान लगातार तलाशी अभियान चला रहे थे लेकिन उन्होंने अपने हाथ खड़े कर दिए थे हालांकि इन जवानों की मौजूदगी में ही स्थानीय गोताखोर शव को ढूंढने मेंकामयाब रहे वही मौके पर मौजूद परबत्ता नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने एक हजार जबकि पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार एवं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विकास कुमार ने पांच पांच सौ रुपए देकर पुरस्कृत किया एवं इनके कार्यों की सराहना की आपदा मित्र जयकांत मंडल, ऋषि कुमार, पंकज मंडल,शिवेश कुमार रुपेश कुमार प्रीतम कुमार सुरज कुमार आदि के द्वारा बताया गया कि वर्ष 2017 से ही लगातार अंचल प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर अपदा के दौरान राहत कार्यों को अंजाम देते आ रहे हैं इस दौरान करीब 52 बार गंगा समेत अन्य जगहों पर तलाशी अभियान चलाकार डुबे हुए लोगों के शव को बाहर निकलने का कार्य किया लेकिन आज तक इन्हें मजदूरी तक नहीं मिली है यहां तक कि उन्हें किसी प्रकार का उपकरण कपड़ा वगैरह भी नहीं दिया गया है हालांकि इन लोगों जायज मांग लेकर मौके पर मौजूद थाना अध्यक्ष समेत कई जनप्रतिनिधियों ने अंचल प्रशासन से बात कर हर संभव मदद उपलब्ध कराए जाने का भरोसा दिलाया वही राजस्व अधिकारी पुष्कर कुमार ने भी बकाया मजदूरी जल्द भुगतान करवाने का आश्वासन दिया

(पति से अनबन के बाद पुल से कूदी थी नवविवाहित)

बताया जाता है की परबत्ता नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 निवासी अनिल मंडल की पुत्री काजल कुमारी की शादी बीते वर्ष 2024 में सुल्तानगंज गनगनिया स्थित फतेहपुर निवासी सुनील मंडल के पुत्र रोहित कुमार से हुआ था शादी के बाद काजल अपने ससुराल चली गई थी वह स्नातक की छात्रा भी थी इधर कुछ महीने पहले परीक्षा देने के लिए अपने मायके आई थी और फिर वापस अपने पति के साथ मंगलवार को अगुवानी के रास्ते ससुराल जा रही थी पति-पत्नी में किसी बात को लेकर रास्ते में ही झगड़ा हो रहा था ये दोनों मुख्य घाट पर पहुंच गए थे लेकिन तभी कुछ देर बाद पत्नी वापस आई और पुल से नीचे नदी में कूद गई और उसके बाद से ही लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा था जो गुरुवार को लाश बरामद होने पर संपन्न हुआ थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार की मौजूदगी में एस आई अजय कुमार के द्वारा विधिवत कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेजा.

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button