स्व रामविलास पासवान बेदाग राजनीतिक जीवन में केंद्रीय मंत्री रहे
स्व रामविलास पासवान बेदाग राजनीतिक जीवन में केंद्रीय मंत्री रहे
जे टी न्यूज
खगड़िया: 77 वीं जयंती समारोह को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्री शिवराज यादव ने कहा कि पद्म भूषण से सम्मानित लोजपा संस्थापक स्व रामविलास पासवान जी ने 50साल के बेदाग राजनीती जीवन में केन्द्रीय मंत्री रहते खगड़िया जिला का नाम पूरे भारत में रौशन करने का काम किए, इन्होंने संचार मंत्री रहते हर गरीब आदमी से लेकर आम आदमी तक फोन और टेलीफोन पहुंचाने का काम किए, इन्होंने भारत सरकार के कई मंत्रालय में बेहतरीन तरीके से काम किए, हमारे नेता श्री चिराग पासवान जी आज पूरे भारत में स्व रामविलास पासवान जी के बचे हुए कार्यों को पूरा करने के लिए लगातार बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्यूमेंट को लागू करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।