जिला अधिकारी आलोक रंजन घोष, डीडीसी संतोष कुमार सहित कई पदाधिकारी ने न्यायालय के लिए प्रस्तावित जमीन का लिया जायजा,जल्द तैयार होगा मकान

जिला अधिकारी आलोक रंजन घोष, डीडीसी संतोष कुमार सहित कई पदाधिकारी ने न्यायालय के लिए प्रस्तावित जमीन का लिया जायजा,जल्द तैयार होगा मकान
जे टी न्यूज

खगड़िया: गोगरी अनुमंडल में न्यायालय भवन के लिए प्रस्तावित जमीन का जायजा लेने डीएम आलोक रंजन घोष स्थल पर पहुंचे।इस दौरान उन्होंने अनुमंडलीय जेल के लिए भी स्थल का जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने अनुमंडलीय अस्पताल का भी जायजा लिया और जल्द से जल्द हैंड ओवर करने का निर्देश दिया।इस दौरान उन्होंने कहा कि अनुमंडलीय अस्पताल को इसी महीने हैंड ओवर कर देना था लेकिन पूरा काम नहीं होने के कारण अब फरवरी से मार्च तक मे अनुमंडलीय अस्पताल में कार्य शुरू हो जाएगा।उन्होंने कहा कि अब लोगों को बेहतर इलाज के लिए या पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जाने की जरूरत नहीं होगी।धीरे धीरे सारी सुविधा अस्पताल में होगी।डॉक्टर की कमी को भी पूरा किया जायेगा।अनुमंडलीय न्यायालय के बारे में बताया कि अनुमंडल कार्यालय के पीछे वाला जमीन इसके लिए उपयुक्त माना गया है।उस जमीन को चिन्हित कर लाल झंडा लगा दिया गया है।

 

एवं उपर से ग्रीन सिग्नल मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।अब लोगों को किसी भी तरह का कोई परेशानी नहीं होगा।बताते चलें कि दिसंबर माह में इस्पेक्टींग जज ने गोगरी पहुंच जायजा लिया था। इस्पेक्टींग जज ने न्यायालय भवन व आवास के लिए प्रस्तावित जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया था।इस मौके पर डीडीसी संतोष कुमार,एडीएम राशिद अहमद, अपर एसडीओ चन्द्रकिशोर सिंह, एसडीपीओ मनोज कुमार,सब रजिस्टार मदन चौरासिया सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button