दो पहिया चार पहिया वाहन का चेकिंग इफेक्टिवली किया जाएगा

 

जेटी न्यूज़

मोतिहारी।पु0च0

जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने जिला सड़क सुरक्षा समिति के सचिव पुलिस पदाधिकारियों एवं मोटर वाहन संघ के सदस्यों के साथ बैठक कर सड़क सुरक्षा के उपायों पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। दो डेड बॉडी डीप फ्रीजर का लोकार्पण जिलाधिकारी ने किया।एक्सीडेंट वाले पॉइंट को चिन्हित कर उसका रूम बल लगाने का निर्देश एनएचके अभियंता को दिया साथ में सभी अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एक्सीडेंट वाली प्वाइंट को चिन्हित कर सूची उपलब्ध कराएंगे ।जिससे उस पर भी कार्रवाई की जा सके।जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया अनकंट्रोल जंक्शन पर पुलिस बल तैनात किए जाएंगे जिससे हद तक दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।दो पहिया चार पहिया वाहन का चेकिंग इफेक्टिवली किया जाएगा ।नए प्रावधान के अनुसार बिना हेलमेट बिना लाइसेंस के के दोपहिया वाहन चालकों को पंद्रह सौ ₹ जुर्माना भरने होंगे ,और 6 माह तक उनके लाइसेंस को निरस्त किया जा सकता है।जिला अधिकारी ने कहा है कि सभी थानों में कार्यपालक सहायक की तैनाती की जाएगी ।जो बिहार परिवहन एप पर डाटा अपलोड करेंगे इस बाबत सभी थाना अपना कार्यपालक सहायक हेतु अधियाचन शीघ्र स्थापना शाखा को भेज दें।सड़क सुरक्षा के तहत कार्य करने वाले एनजीओ ,व्यक्ति विशेष एवं डॉ की सूची तैयार करने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया है। जिससे उन्हें सम्मानित किया जा सके। जिनकी बदौलत लोगों की जान दुर्घटना के बाद भी तुरंत अस्पताल पहुंचाने से बची है।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button