रेल विस्तार विकास मंच एवं जिला विकास संघर्ष मोर्चा के वैनर तले स्टेशन चौक स्थित गाँधी स्मारक के समझ एक दिवसीय धरना का हुआ आयोजन।

रेल विस्तार विकास मंच एवं जिला विकास संघर्ष मोर्चा के वैनर तले स्टेशन चौक स्थित गाँधी स्मारक के समझ एक दिवसीय धरना का हुआ आयोजन.

ठाकुर वरुण कुमार की रिपोर्ट


समस्तीपुर::-रेल विस्तार विकास मंच एवं जिला विकास संघर्ष मोर्चा के वैनर तले राम विनोद पासवान के अध्यक्षता में स्टेशन चौक स्थित गाँधी स्मारक के समझ एक दिवसीय धरना दिया गया है। धरना स्थल पर शहीद खुदीराम बोस के चित्र पर माल्यार्पण भी किया गया। धरना कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा लम्बे समय से भोला टॉकीज चौक, मुक्तापुर गुमती, दलसिहसराय 32 नम्बर गुमती पर रोड अॉवर ब्रिज बनाने, समस्तीपुर शहर को नगर निगम घोषित करने, दुधपुरा हवाई अड्डे को चालू करने, समस्तीपुर में कर्पूरी विश्व विद्यालय बनाने, रेल कारखाने का विस्तारी करण करने, डीजल शेड को विजली सेड में रूपांतर करने, चिल्ड्रेन पार्क माधुरी चौक का जीर्णोद्धार करणा, वाशिंग फिट का निर्माण करने, ताजपुर- पुसा – पातेपुर – महुआ होते हुए नई रेल लाइन निर्माण करने आदि मुद्दों लम्बित हैं।

जो स्थानीय रेल एवं जिला प्रशासन के लचर व्यवस्था का एक उदाहरण है। इसके कारण आम लोगों को अत्यंत ही कठीनाई का सामना करना पड़ रहा है। सभा के संयोजक कॉमरेड शत्रुघ्न प्रसाद पंजी, उमेश कुमार, राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर विधानसभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार, रघुनाथ राय, सत्यनारायण सिंह, इत्यादि लोगों ने सम्बंधित किया।

Related Articles

Back to top button