अग्निशमन सेवा शपथ के अवसर पर जीविका दीदी जमकर ली भाग
अधिकारियों ने आग से बचाव के बताएं कई उपाय
अग्निशमन सेवा शपथ के अवसर पर जीविका दीदी जमकर ली भाग / अधिकारियों ने आग से बचाव के बताएं कई उपाय
जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास)जिला रोहतास अंतर्गत प्रखंड करगहर अग्निशमन सेवा शपथ के अवसर पर शुक्रवार के दिन कर गहर पंचायत भवन पर एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ग्रामीण जनता जीविका दीदी थाना कर्मी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित रहें। सबसे अहम बात यह कि बैठक में जीविका दिदियों की संख्या सबसे अच्छी रही। भाकपा पूर्व प्रत्याशी महेंद्र प्रसाद गुप्ता पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रवि कुशवाहा सरपंच प्रतिनिधि जयप्रकाश गुप्ता व करगहर थाना एस आई ज्ञानदीप कुमार लाल बाबू साहनी करगहर थानाअग्निशमन कर्मी जिला अग्निशमन पदाधिकारी श्रेयांश विप्रा एवं अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी कुमारी पूजा पटेल उपस्थिति रही। बैठक में उपस्थित लोगों को गैस सिलेंडर की आग से सुरक्षा एवं बचाव के कई विभिन्न उपाय बताए गए। वहीं अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी कुमारी पूजा पटेल ने उपस्थित लोगों को बताई की रसोई में सिलेंडर को हमेशा सीधा खड़ा करके रखें। जलते हुए चूल्हे को पहले रेगुलेटर से उसके बाद स्टॉप वाल्व से बंद करें। अगर रसोई में गैस की गंध आ रही हो तो इलेक्ट्रिक पैनल स्विच के साथ छेड़छाड़ ना करें। कपड़ों में आग लगने पर भागे नहीं बल्कि जमीन पर लूढके या फिर कंबल से लपेटकर आग बुझाएं। और आपातकालीन स्थिति में या कहीं इस तरह की घटना दिखाई दे तो तुरंत 112 या 101 नंबर पर डायल करके मुझे सूचित करें। ऐसे बहुत सारी अहम जानकारियां अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी कुमारी पूजा पटेल के द्वारा बताया गया।
मौके पर भाकपा पूर्व प्रत्याशी महेंद्र प्रसाद गुप्ता पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रवि रंजन कुशवाहा सरपंच प्रतिनिधि जयप्रकाश गुप्ता स्वच्छता सुपरवाइजर देव वंश राम एस आई ज्ञानदीप कुमार लाल बाबू साहनी के साथ करगहर थाना अग्निशमन कर्मी भी उपस्थित रहें।



