“जॉब गैलोर 2025” का रावल इंस्टीट्यूशंस में भव्य आयोजन
“जॉब गैलोर 2025” का रावल इंस्टीट्यूशंस में भव्य आयोजन
जे टी न्यूज, फरीदाबाद:
रावल इंस्टीट्यूशंस, फरीदाबाद के प्रांगण में “जॉब गैलोर 2025” का सफल आयोजन किया गया। इस मेगा प्लेसमेंट ड्राइव में 10 से अधिक कॉलेजों के 526 से भी अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को करियर की दिशा में सशक्त आरंभ प्रदान करना तथा उद्योग जगत की आवश्यकताओं के अनुरूप योग्य प्रतिभाओं की पहचान करना था।इस अवसर पर 12 प्रतिष्ठित कंपनियाँ भर्ती प्रक्रिया के लिए पहुँचीं, जिनमें बजाज फिनसर्व, के.एल. एक्सपोर्ट्स प्रा. लि., सैंडन विकास इंडिया लि., प्रणव विकास इंडिया लि., मैराथन इलेक्ट्रिक, हाई फाइव ग्लोबल नेटवर्क्स प्रा. लि., NS3 टेक सॉल्यूशंस प्रा. लि., बीपीओ कन्वर्जेंस, नेट एम्बिट, वेब्स ज्योति, यूनिटेक इंडस्ट्रियल सॉल्यूशन्स एवं वर्दाई शामिल थीं ।प्रारंभिक स्क्रीनिंग प्रक्रिया के उपरांत 136 छात्रों को फाइनल राउंड इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। इस अवसर पर रावल इंस्टीट्यूशंस के प्रशासक अनिल प्रताप सिंह ने सभी कंपनियों एवं भागीदार कॉलेजों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता ही नहीं, बल्कि छात्रों को सही करियर अवसर प्रदान करने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं। यह पहल हमारे उस संकल्प का प्रमाण है, जिसके तहत हम अपने छात्रों को सर्वश्रेष्ठ करियर अवसर प्रदान करने हेतु निरंतर प्रयासरत हैं। हम उन सभी प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रति आभारी हैं जिन्होंने हमारे छात्रों के सपनों को साकार करने में योगदान दिया। रावल इंस्टीट्यूशंस, वर्ष 2009 से इंजीनियरिंग, प्रबंधन, शिक्षा एवं हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान कर रहा है।
संस्थान आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में कार्यरत है तथा प्लेसमेंट, इंटर्नशिप एवं इंडस्ट्री मेंटरशिप सपोर्ट के साथ-साथ छात्रों के समग्र विकास व कौशल निर्माण पर विशेष ध्यान देता है। यहाँ हर वर्ष यूनिवर्सिटी रैंक होल्डर्स तैयार किए जाते हैं जो संस्थान की गुणवत्ता का प्रमाण हैं।इस प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेने वाली कंपनियों ने रावल इंस्टीट्यूशंस के छात्रों की कौशल दक्षता, व्यवहारिक तैयारी एवं आयोजन की उच्चस्तरीय व्यवस्था की सराहना की। संस्थान के निदेशक डॉ. हम्बीर सिंह, निदेशक डॉ. राजेश तिवारी एवं डीन डॉ. भावना स्याल ने चयनित सभी छात्रों को हार्दिक बधाई दी तथा उनके उज्जवल और सफल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस अवसर को छात्रों की कड़ी मेहनत, संकल्प और संस्थान की उत्कृष्ट शैक्षणिक गुणवत्ता की संयुक्त सफलता बताया।

