अलौली से ट्रेन चलने की पूर्व संध्या पर फरकिया वासियों ने अबीर गुलाल लगाकर किया खुशियों का इजहार
अलौली से ट्रेन चलने की पूर्व संध्या पर फरकिया वासियों ने अबीर गुलाल लगाकर किया खुशियों का इजहार
जे टी न्यूज, खगड़िया: सड़क से लेकर सदन तक उठी आवाज़, हुई आंदोलन की जीत, बहुउद्देशीय लाभान्वित होंगे फरकियावासी – किरण देव यादवअलौली। 24 अप्रैल से बहु प्रतीक्षित ट्रेन चालू होने के पूर्व संध्या पर फरकीय मिशन देश बचाओ अभियान के तत्वाधान में अलौली रेलवे जंक्शन पर फरकीय वासियों ने अबीर गुलाल लगाकर खुशियों का इजहार किया तथा मिठाइयां बांटी।
अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि ट्रेन चालू होने की खबर सुनते ही फरकिया वासियो में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अब फरकिया वासी भी ट्रेन की सीटी की आवाज सुन पाएंगे। लंबे अरसे से ट्रेन चलने की बाट जोह रहे थे। पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री रामविलास पासवान का सपना साकार हुआ।
श्री यादव ने सुबह दोपहर शाम रात चार बार अप डाउन ट्रेन अलौली से समस्तीपुर बरौनी पटना भागलपुर कटिहार सहरसा की ओर चलाने की मांग किया।
श्री यादव ने फरकिया से ट्रेन चलाने की शुरुआत के मद्देनजर फरकिया एक्सप्रेस नाम से नामांकित कर ट्रेन चलाने की मांग किया।
सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष जिला अध्यक्ष किरण देव यादव, फरकिया मिशन के सचिव लालमणि सदा, महेश्वर यादव महेश शाह हरे राम यादव पृथ्वी चंद यादव मिथुन यादव विश्व यादव विशो अग्रवाल सौरभ कुमार दिलखुश कुमार आदर्श कुमार रवि किशन यादव गौरव कुमार अमित कुमार, प्रमोद रजक, शाका कुमार आदि दर्जनों फरकिया वासी ने कुशेश्वर स्थान तक ट्रेन लाइन जल्द पूरा करने की मांग किया।


