मधुबनी रैली में भीड़ जुटाने को सरकारी तंत्र का किया जा रहा दुरुपयोग- माले

मधुबनी रैली में भीड़ जुटाने को सरकारी तंत्र का किया जा रहा दुरुपयोग- माले जे टी न्यूज, समस्तीपुर:
मोदीजी की मधुबनी रैली में भीड़ जुटाने के लिए भाजपा सरकार तंत्र का कर रही दुरूपयोग, वायरल पत्र की जांच कर टोला सेवक/विकास मित्र आदि को भीड़ जुटाने की जिम्मेवारी देने वाले समस्तीपुर BDO पर हो कारवाई- सुरेंद्र प्रसाद सिंह।
(भाकपा माले) समस्तीपुर जिला स्थाई समिति सदस्य ने कहा है कि ऐसा पत्र जानकारी के अनुसार जिले के सभी बीडीओ द्वारा जारी कर समस्तीपुर जिले में करीब 2 सौ बस, नाश्ता आदि की व्यवस्था कर टोला सेवक, विकास मित्र, आवास सहायक, स्वच्छता पर्यवेक्षक आदि सरकारी कर्मी को आवास योजना के लाभुक, जनप्रतिनिधि, जीविका आदि कर्मी को रैली में भागीदारी कराने की जिम्मेदारी दी गई है जो सरकारी तंत्र, कोड का दुरुपयोग एवं लोकतंत्र का हनन है। भाकपा माले भाजपा के इस कारवाई की निंदा करती है।

Related Articles

Back to top button