आंग्ल साल के पहले दिन दर्शन व पूजन को देव स्थलों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

आंग्ल साल के पहले दिन दर्शन व पूजन को देव स्थलों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

कमला नदी में नौकायन का लोगों ने उठाया लुत्फ

प्रो अरुण कुमार/जेटी न्यूज

मधुबनी।आंग्ल नववर्ष के अवसर पर
शनिवार की रात से ही संपूर्ण अनुमंडल क्षेत्र जश्न में डूब गया। रात में ही पटाखों से लोगों ने नववर्ष का स्वागत किया। रविवार की सुबह से देवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिला। नववर्ष पर लोगों ने अहले सुबह से ही मंदिरों में पहुंचकर पूजा-अर्चना शुरू कर दी। सुबह से ही अनुमंडल के विभिन्न पिकनिक स्पॉटों जैसे चिल्ड्रेन पार्क, ललित-कर्पूरी स्टेडियम, अदलपुर ड्योढ़ी, परमानन्दपुर, संग्राम आदि में बच्चों, किशोर, युवक एवं युवतियों की टोलियों के द्वारा बैंड-बाजों के धुन पर डांस करते हुए नए साल का जश्न मनाया गया। वहीं, कमला नदी के कंदर्पी घाट पर नौकायन का भी आसपास क्षेत्र के अलावा नेपाल के तराई क्षेत्र से आये पर्यटकों ने खूब लुत्फ उठाया। अनुमंडल क्षेत्र के बाबा विदेश्वर स्थान, बाबा पंचानाथ, शांतिनाथ महादेव, चण्डेश्वर स्थान आदि स्थलों में माथा टेकने पूजा व दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से शाम तक लगी रही। कई जगहों पर श्रद्धालुओं की भीड़ अत्यधिक होने के कारण पूजा-अर्चना में श्रद्धालुओं को भारी मशक्कत का सामना भी करना पड़ा। श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण सड़क पर वाहनों की कतार के कारण जाम की स्थिति बनी रही। इस सड़क पर आने-जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। देव स्थलों में पंचानाथ, शांतिनाथ, विदेश्वर स्थान, मंठ महादेव मंदिरों में भक्त श्रद्धालुओं की खासी भीड़ देखी गई। नववर्ष को लेकर शंकरपुर, अड़रिया संग्राम, भैरवस्थान आदि जगहों पर अष्टयाम संकीर्तन का भव्य आयोजन भी किया गया है।

Related Articles

Back to top button