महद्दीपुर चैती दुर्गा मेला राजकीय मेला घोषित लोगो में खुशी का माहौल

महद्दीपुर चैती दुर्गा मेला राजकीय मेला घोषित लोगो में खुशी का माहौल जे टी न्यूज, खगड़िया: जिला के परबत्ता प्रखंड के पसराहा थाना अंतर्गत महद्दीपुर चैती दुर्गा मेला को राजकीय मेला घोषित किया गया। राजकीय मेला की घोषणा से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। लोग जश्न मना रहे हैं। पूर्व समिति सदस्य सह मेलाध्यक्ष रोहीन कुमार सिंह ने बताया कि महद्दीपुर मेला कई मायनों में राजकीय मेला का दर्जा प्राप्त करने के योग्य था। शिल्प के अद्भुत नमूनों से निर्मित मंदिर भवन तो दर्शनीय है ही। मंदिर में स्थापित माँ दुर्गा की आकर्षक भव्य प्रतिमा किसी को भी अपनी और खींच लेता है। लोगों की अप्रत्याशित भीड़ मेला को भव्य बना देता है। पूर्व मुखिया प्रतिनिधि राजेन्द्र सिंह की माने तो में कारोबार की दृष्टि से भी राजकीय है। चार दिवसीय मेले में करोड़ों की खरीद विक्री होती है। मेला सचिव अरुण सिंह ने बताया कि दुर्गा मंदिर को जो सम्मन मिलने चाहिये थी वो सरकार ने अब दी है। इसके लिए क्षेत्र की जनता मौजूदा सरकार की शुक्रगुजार है। बताया गया कि 25 अप्रेल शुक्रवार की सुबह 11बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंत्रि परिषद की बैठक में महद्दीपुर चैती दुर्गा मेला को राजकीय मेला घोषित किया गया। पूर्व मुखिया प्रतिनिधि राजेन्द्र सिंह, पंचायत समिति सदस्य अशर्फी साह ने बताया कि माननीय उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मेला में पहुंच कर माता से आशीर्वाद प्राप्त किया और राजकीय मेला घोषित कर मईया के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन किया। राजकीय मेला घोषित होने से अब उक्त मेले का प्रबंधन राजकीय स्तर से किया जाएगा। निर्देशक रणधीर कुमार ने बताया कि पिछले साल सोनडीहा में महाशिवरात्रि मेला को सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित किया गया। चैती दुर्गा मेला महद्दीपुर को राजकीय मेला घोषित करने को लेकर सुहेली मेहता, जदयू जिलाउपाध्यक्ष पृथ्वीचंद्र सिंह, शुशीलचंद्र सिंह, सुनील कुमार मेहता, नगीना सिंह, जवाहर सिंह, राजेश कुमार, सुबोध सिंह, रामचन्द्र सिंह, अमन कुमार, विजय कुमार, सुनील सिंह, सलेन्द्र सिंह, अमन कुमार, पारो सिंह, पैक्स अध्यक्ष अध्यानंद सिंह, पंकज यादव, डॉ प्रमोद कुमार राही, डॉ लक्षमण कुमार, डॉ शशिशेखर, डॉ मदन कुमार सहित क्षेत्र के लोगो ने इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को साधुवाद दिया।

Related Articles

Back to top button