सामाजिक न्याय, एकजुटता के साथ श्रमिकों के अधिकारों के लिए संघर्ष बढ़ाने की है आवश्यकता – दिलीप झा
दुनिया में सबसे ज्यादा श्रमिक भारत में है
सामाजिक न्याय, एकजुटता के साथ श्रमिकों के अधिकारों के लिए संघर्ष बढ़ाने की है आवश्यकता – दिलीप झा / दुनिया में सबसे ज्यादा श्रमिक भारत में है
जे टी न्यूज, मधुबनी। आज सीटू मधुबनी के द्वारा रांटी में अंतरराष्ट्रीय कामगार श्रमिक दिवस मनाया गया । मजदूर दिवस पर श्रमिको ने जोरदार नारेबाजी करते दुनिया के मेहनतकश एक हो की आवाज बुलंद किया,साथ ही शहीद बेदी पर सभी नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित किया। मजदूर दिवस सभा को संबोधित करते हुए बिहार राज्य किसान सभा जिला कमिटि सदस्य,सीटू प्रभारी व लोहा पंचायत पैक्स अध्यक्ष दिलीप झा ने कहा कि आज के दिन मजदूर के अधिकार दिलाने में शहीद हुए लोगों को याद करते हुए कहा कि देश में मेहनती और समर्पित लोगों को हम याद करते हैं कि मजदूरों ने बड़े संघर्ष व बलिदान देकर अपने अधिकार को हासिल किया, उन्होंने कहा समाजिक न्याय, एकता, भाईचारा और श्रमिकों के अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रखना होगा,आज सभी तरह के मजदूरों के साथ शोषण किया जाता है,आठ घंटे काम के बदले 10 घंटे से भी अधिक श्रमिकों से काम लिया जा रहा है, प्रधानमंत्री मोदी श्रमिकों के खिलाफ निति बना रहा है,श्रम कानून को कमजोर किया गया है,देश के प्रधानमंत्री बड़े उद्योगपतियों के लिए कानून श्रमिकों के खिलाफ बना रहे हैं जो काफी चिंतनीय है,देश में हाथ बेरोजगार हैं, बड़े बड़े मशीन विदेशी कम्पनियों से काम किया जा रहा है देश के लोग रोजगार के लिए तरस रहे हैं,देश के नौजवान उच्च शिक्षा हासिल कर भी रोजगार के लिए दर दर भटक रहे हैं, बिहार और देश में लाखों पद खाली पड़े हैं केंद्र और राज्य सरकार रोजगार उपलब्ध कराने में पुरी तरह नाकाम है , दुनिया में सबसे ज्यादा बेरोजगारी भारत में है, उन्होंने श्रमिकों से अपील करते हुए कहा कि समान काम के बदले समान मजदुरी देने के लिए सभी श्रमिक संघर्ष के संकल्पित होने की जरूरत है
, आर्थिक विषमता देश में बढ़ रहा है जिसके लिए संघर्ष जारी रखना होगा।सभा को कैलाश पासवान, लक्ष्मी पासवान, रेखा देवी, बीबी खातून, परमेश्वरी देवी, वासुदेव सदाय, सोनिया देवी, बुधनी देवी, गीता देवी,किना देवी,रीजवाना खातुन,लखीया देवी, रामपरी देवी सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया जबकि सभा की अध्यक्षता कैलाश पासवान ने किया।


