नगर पंचायत परबत्ता में कार्यरत सभी कर्मियों को अंग वस्त्र से किया सम्मानित

नगर पंचायत परबत्ता में कार्यरत सभी कर्मियों को अंग वस्त्र से किया सम्मानित जे टी न्यूज, परबत्ता/खगड़िया : विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर गुरुवार को नगर पंचायत परबत्ता की चैयरमैन अर्चना देवी एवं चैयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह के द्वारा नगर पंचायत परबत्ता में कार्यरत सभी कर्मियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के बाद चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह ने कहा कि नगर पंचायत परबत्ता को साफ एवं स्वच्छ रखने में अपनी महती भूमिका निभाने वाले नगर पंचायत परबत्ता के सभी मजदूर साथियों को आज विश्व मजदूर दिवस के अवसर सम्मानित किया गया। आगे उन्होंने कहा कि इनके कड़ी मेहनत और दृढ़ता के कारण ही नगर पंचायत परबत्ता का सर्वांगीण विकास संभव हो पाता है। इसलिए इनके दिवस को बेहतर तरीके से मनाने का प्रयास किया ताकि इनके चेहरे के मुस्कान की एक वजह बन सकूं।
मौके पर युगल किशोर गुप्ता, झींगो पंडित, दारा सिंह, नारद यादव, इरशाद अली, अली इमाम, लाल खान, राहुल यादव, प्रमोद यादव महेश कुमार उर्फ पुष्पराज, बिट्टू ठाकुर, नंदू मंटू सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे

Related Articles

Back to top button