महात्मा फूले समता परिषद के बैनर तले स्व0 रामभरोस प्रसाद की चौथी पुण्य तिथि मनाई गई
जे टी न्यु, समस्तीपुर: दिनांक-02 मई 2025 को महात्मा फूले समता परिषद के बैनर तले समस्तीपुर जिले के विद्वान अधिवक्ता सह समाज सेवी स्व0 रामभरोस प्रसाद की चौथी पुण्य तिथि स्थान काशीपुर वार्ड सं0-32 के प्रांगण में समता परिषद के प्रधान महासचिव आदित्य ठाकुर के अध्यक्षता में मनाई गई। इस अवसर पर जिला कार्पोरेटीव बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय ने कहां की उनके निधन से न्यायालय जगत में अपूर्णीय क्षति हुई है। आज गरीब और नि:सहाय व्यक्ती न्याय के लिए दर-दर की ठोकर खा रहे है। दीवानी मामलो के जटिल-जटिल केश के सुलह कराने में महारत हासिल था। न्यायालय जगत में विरोधी भी उनके तर्क को नहीं काट पाते थे। उनकी कमी हमेशा बनी रहेगी। श्रद्धांजली अर्पित करने वालो में जिला राजद प्रवक्ता राकेश ठाकुर,रालोमो प्रदेश उपाध्यक्ष रामदयालू महतो,राम करण चौधरी,अधिवक्ता राम नरेश प्रसाद,गजेन्द्र प्रसाद,जनकलाल महतो,प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार,अपना किसान पार्टी रंजीत कुमार,अरविंद वर्मा,अवधेश कुमार,मनोज मेहता,सेवानिवृत्त शिक्षक राम विलास प्रसाद,प्रधानाध्यापक ब्रजदेवबली प्रसाद वर्मा,मनोज कुमार,संतोष कुमार निराला,प्रवेज आलम,अशोक मेहता,अनुश कुमार,आफताब आलम,मो0 शाहिद मुखिया,आम जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष उमेश ठाकुर,मधुवाला,आकाश कुशवाहा,मुकेश यादव,शिक्षक इन्द्रजीत कुमार,प्रो0 रामशीष यादव,प्रो0 रामशीष सिंह,राजेश यादव,अनील कुमार,अंश राज,अंबिका सिंह,तान्या श्रद्धांजली सभा आये हुए सभी प्रबुद्ध जो के प्रति आयोजक उनके पुत्र सह पूर्व एनडीए प्रत्याशी अनंत कुशवाहा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।


