बैंक ऑफ महाराष्ट्र लूट कांड में अंतरजिला गिरोह का हुआ खुलासा, लूटे गये रकम, आभूषण के साथ चार गिरफ्तार,

बैंक ऑफ महाराष्ट्र लूट कांड में अंतरजिला गिरोह का हुआ खुलासा, लूटे गये रकम, आभूषण के साथ चार गिरफ्तार,


समस्तीपुर । पुलिस को नगर थाना में बैंक ऑफ महाराष्ट्र, काशीपुर में लूट की घटना के उद्भेदन में बड़ी सफलता मिली है। उक्त मामले के उद्भेदन केलिए गठित विशेष टीम एवं एसटीएफ बिहार पटना द्वारा घटना का सफल उद्भेदन करते हुए लूटे गये आभूषण, नगद रूपये, घटना में प्रयुक्त वाहन, आग्नेयास्त्र एवं गोली के साथ 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इस बाबत जानकारी देते हुए एएसपी संजय पाण्डेय ने संवाददातओं को बताया कि विगत 7 मई 2025 को नगर थाना के काशीपुर स्थित बैंक ऑफ महारास्ट्र, काशीपुर में 6-7 अज्ञात अपराधकर्मी ने आग्नेयास्त्र का भय दिखाकर, बैंक कर्मी एवं ग्राहको को बंधक बनाकर बैंक से नगद 15,02,791 रूपये, भारी मात्रा में सोना, मोबाईल एवं बैंक से संबंधित कागजात लूट लिया था। घटना को चुनौती के रूप में लेते हुए पुलिस अधीक्षक, अशोक मिश्रा, के निर्देशन एवं अनुमडंल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 संजय पाण्डेय के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इस कांड के उद्भेदन हेतु एस०टी०एफ० बिहार पटना की टीम भी काफी सक्रिय थी। दोनों टीम के सहयोग से घटनास्थल पर आये अपराधकर्मियों के भागने की दिशा में छानबीन, घटना के दौरान उपस्थित बैंक कर्मी एवं ग्राहक तथा बैंक के बाहर के लोगों से पूछ ताछ से मिली मानवीय एवं तकनीकी जानकारी व सीसीटीवी फुटेज से पर्याप्त साक्ष्य प्राप्त हुएl

इसी क्रम में घटनास्थल पर अपराधकर्मियों द्वारा प्रयुक्त एक काले रंग की पल्सर मोटरसाईकिल बीआर33 वाई 5649 की पहचान की गई। अनुसंधान के क्रम में पता लगा कि घटना के दिन इस गाड़ी का प्रयोग रणधीर कुमार उर्फ बबलु सिंह ग्राम-बेलसंडी वार्ड स०-10, थाना-चकमेहसी, जिला-समस्तीपुर कर रहे थे। इस जानकारी के सत्यापन के क्रम में उसे नगर थाना क्षेत्र से शुक्रवार को 01 पिस्तौल, 02 जिंदा गोली, 02 मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त उक्त मोटरसाईकिल के साथ विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के पश्चात पूछताछ में उसने घटना में अपनी संलिप्ताता स्वीकार किया और कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इसी क्रम में उसने बताया कि अपने दोस्त दीपक मुंशी के बताये अनुसार मैं अपने गिरोह के साथियों से मिलने के लिए रूपौली जयमंगला गेट के सामने स्थित बसवारी में जा रहा था। आज शाम में दलसिंहसराय में किसी ज्वेलर्स की लूट की घटना को अंजाम देने केलिए सभी को एकत्रित होना था। तत्काल थानाध्यक्ष नगर द्वारा मुसरीघरारी थाना को सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु सुचना दी गयी तो थानाध्यक्ष मुसरीघरारी थाना एवं थानाध्यक्ष, सरायरंजन थाना डी०आई०यु० की विशेष टीम द्वारा त्वरित रूप से सूचना का सत्यापन करते हुए जगह की घेराबंदी की गई।

जहाँ से धर्मवीर उर्फ कर्मवीर को एक पिस्टल, 03 जिंदा कारतूस, एक घटना में प्रयुक्त नारंगी रंग का पल्सर मोटसाईकिल बीआर 01 एफएफ 5096 तथा 2-रविश कुमार को एक पिस्टल, 03 जिंदा कारतूस एवं एक हुंई कार के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान मौका पा कर उनके अन्य साथी भागने में सफल रहे। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने भी बैंक लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया, साथ ही दलसिंहसराय के ज्वेलर्स दुकान में लुट की योजना के बारे में बताया। पूछताछ में उन्होंने बैंक लूट में शामिल अन्य साथियों के बारे में भी बताया। इन दोनों ने बताया कि लूट के सोने को गलाने हेतु सोनार बिट्टू कुमार पे० सुबोध कुमार सा०-नावानगर, थाना-विदुपुर, जिला-वैशाली को दिया गया था।

स्वीकारोक्ति बयान के सत्यापन के क्रम में सोनार बिट्टू कुमार को गलाया हुआ सोना के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त करमवीर एवं रविश कुमार द्वारा बताया गया कि बैंक की लूट की योजना दीपक मुंशी ने बनाया था। एक बार वे लोग 6मई को उक्त बैंक को लूटने पहुँचे थे, लेकिन सफल नहीं हुए। एएसपी श्री पाण्डेय ने बताया कि दीपक कुमार उर्फ दीपक मुंशी कोर्ट में किसी वकील के यहीं मुशी का काम करता था। और पूर्व में भी कई कांडो में समस्तीपुर एवं वैशाली जिला में आरोपित रहा है। उन्होंने बताया कि यह पेशेवर एवं सक्रिय अंतरजिला गिरोह है। जो बिहार के विभिन्न जिलों एवं बिहार के बाहर राज्यों में भी घटना किये है। गठित विशेष टीम एवं एस०टी०एफ० बिहार पटना द्वारा बैंक से लूटी गयी शेष सामानों की बरामदगी एवं अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। अपराधकर्मियों का अपराधिक पृष्टभूमि रहा है, जिस संबंध में पता किया जा रहा है एवं गिरफ्तार अभियुक्त को रिमांड कर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी। समस्तीपुर जिला की गठित विशेष टीम एवं तकनिकी शाखा द्वारा भी कांड के उद्भेदन एवं गिरफ्तारी व समान बरामदगी में कम समय में बेहतर प्रयास कर सफलता प्राप्त किया गया है। जो प्रशंसनीय है। सभी को पुरस्कृत किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button