रेलवे द्बारा अधिग्रहण की गई जमीन का वर्तमान बाजार मुल्य निर्थारीत करने की किया मांग

रेलवे द्बारा अधिग्रहण की गई जमीन का वर्तमान बाजार मुल्य निर्थारीत करने की किया मांग

*जे०टी०न्यूज:-*

केसरिया/पू०च०

भू-स्वामियों ने हाजीपुर-सुगौली रेललाईन में अधिग्रहण किये गए जमीन के प्रकार में बदलाव करते हुए वर्त्तमान रेट-लिस्ट प्रकाशित करने की मांग की है। प्रवीण प्रकाश,तारा देवी,मो शमशुद्दीन,मोहन महरा,सोहन राम,हरेंद्र किशोर सिंह,आमोद सिंह सहित करीब दो दर्जन से अधिक भू-स्वामियों ने बताया कि इन लोगों का जमीन एसएच-74 व इस मार्ग से गोंछि को जाने वाली ब्रांच रोड में स्थित है।यह जमीन पूर्णतः व्यावसायिक व आवासीय श्रेणी में स्थित है।जबकि विभाग द्वारा इसे कृषि सिंचित योग्य जमीन बताया गया है।जो कहीं से सही नहीं है।भू-स्वामियों ने जमीन की श्रेणी में बदलाव करते हुए वर्त्तमान रेट-लिस्ट प्रकाशित करने की मांग की है।

इस मामलें को लेकर भू-स्वामियों ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को आवेदन देने की बात कही।यहां बता दें कि विभाग द्वारा इस क्षेत्र के आस-पास करीब तीन सौ लोगों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी।इसको लेकर भू-अर्जन विभाग द्वारा शिविर लगाकर इन लोगों का कागजात लिया जा रहा है।बुधवार तक इस क्षेत्र के करीब 150 लोगों ने अपना कागजात जमा करा दिया है।

Related Articles

Back to top button