जयनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने जयनगर थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
जयनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने जयनगर थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
जे टी न्यूज , जयनगर(सुरेश कुमार गुप्ता): जयनगर बजार स्थित दिपक बर्तन दुकान में घुसकर तीन अज्ञात अपराधकर्मी के द्वारा हथियार का भय एंव फायरिंग कर दुकान के गल्ला से 30 से 50 हजार रूपया जिसमें नेपाली एवं भारतीय मुद्रा था , लुटकर भाग जाने के आरोप में दुकानदार दिपक प्रसाद द्वारा जयनगर थाना कांड संख्या-166/25 दिनांक-15.05.25 धारा-309 (6) बि०एन०एस० अंतर्गत तीन अज्ञात के विरूद्ध कांड दर्ज कराया था। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जयनगर के नेतृत्व में टीम गठन किया गया और कांड के अनुसंधान के क्रम में सीसीटीवी फुटेज एंव तकनिकी सहायता तथा मानवीय सूत्र के आधार पर अपराधियों का पहचान कर सघन छापामारी कर आज दिनांक-21.05.25 को घटना में शामिल दो अपराधकर्मी को घटना में प्रयोग किया गया मोटरसाईकिल एंव लुट का रकम में से कुछ रूपये बरामद किये गये पकडाए दोनो अपराधकर्मी ने अपना संलिप्ता स्वीकार किये है तथा तीसरे अपराधी का नाम राकेश कुमार राय बताये जो घटना के बाद से फरार है।
पकडाए अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि लुट का पैसा में से 3-3 हजार रूपया हम दोनो को मिला है बाकि रूपया राकेश के पास है जो बाद में देने को बोला था। पकडाए दोनो अप्राथमिकी अभियुक्त को न्यायालय में उपस्थित कर मण्डल कारा मधुबनी भेजा गया ।गिरफ्तार व्यक्ति का नाम सतीश कुमार उर्फ नारद उम्र 22 वर्ष पिता कामेश्वर राय सा० बलडिहा वार्ड नं0-03 और बबलु कुमार राय उम्र 25 वर्ष पिता योगेन्द्र राय सा०-बलडिहा वार्ड नं0-02, दोनो थाना जयनगर जिला मधुबनी निवासी है और कुल बरामदगी इस प्रकार है लुट का रकम 4000/- एवं घटना में प्रयोग किया गया होण्डा साईन मोटरसाईकिल रजि० नं०-बी०आर० 33 एस०5497
और दो मोबाईल है ।छापामारी दल में शामिल सदस्य में अमित कुमार, पुलिस निरीक्षक-सह-थानाध्यक्ष, शेषनाथ प्रसाद
मिथलेश कुमार राही,
अमित कुमार , बिपिन कुमार, विनोद कुमार राय , टेकनिकल टीम मधुबनी।रिर्जव गार्ड, महिला/पुरुष, जयनगर थाना। 1. सिपाही 438 प्रमोद कुमार पासवान, 2. पैंथर सिपाही रमण राज 3. पैंथर सिपाही राहुल कुमार 4. पैंथर सिपाही उत्तम कुमार 5. पैंथर सिपाही श्याम कुमार शामिल रहे ।
