प्रतियोगिता परीक्षा के अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराया जायेगा स्टडी कीट
प्रतियोगिता परीक्षा के अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराया जायेगा स्टडी कीट
जे टी न्यूज, मधुबनी।
नियोजन-सह- मार्गदर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित स्टडी किट स्कीम के अंतर्गत सरकारी रोजगार हेतु प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे योग्य एवं इच्छुक आवेदकों को स्टडी किट उपलब्ध कराया जायेगा। जिसके लिए वांछित योग्यता निम्न है- 01. लाभुक वर्ग-आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी (महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांगजन)।
02. प्रतियोगी परीक्षा में वर्तमान आवेदन की स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति।
03. NCS Portal पर न्यूनतम छः माह पूर्व का निबंधन।
04. वार्षिक परिवार आय अधिकतम रु0-3,00,000/मात्रा।
05. शैक्षणिक योग्यता प्रतियोगी परीक्षा के मानदंडों के अनुरूप।
06. उम्र प्रतियोगी परीक्षा के मानदंड के अनुरूप।
अतः योग्य और इच्छुक आवेदकों को सूचित किया जाता है कि प्रत्येक कार्यदिवस में अपना आवेदन वांछित कागजातों के साथ नियोजन कार्यालय में जमा करेंगे।
आवश्यक दस्तावेज-1. आवेदन पत्र
2. निबंधन प्रमाण-पत्र (NCS)।
3. जाति प्रमाण पत्र ।
4. आवासीय प्रमाण पत्र।
5. आय प्रमाण पत्र।
6. संबधित प्रतियोगिता परीक्षा का साक्ष्य।
7. आधार कोर्ड।
8. फोटो।
9. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र।

