भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी ) की दो दिवसीय राज्य कमिटी की बैठक
पार्टी के केन्द्रीय कमिटी के सदस्य अवधेश कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी ) की दो दिवसीय राज्य कमिटी की बैठक / पार्टी के केन्द्रीय कमिटी के सदस्य अवधेश कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई
जे टी न्यूज, पटना: केन्द्रीय पर्यवेक्षक के रूप में पार्टी के पोलिट ब्यूरों सदस्यों, काॅ0 ए. विजय राघवन एवं काॅ0 अशोक धावले ने हिस्सा लिया।
बैठक के दूसरे दिन 27 मई को राज्य भर से आये खचाखच भरे आई.एम.ए. हाॅल में कार्यकत्र्ताओं को संबोधित करते हुए काॅ0 अशोक धावले ने 2 से 6 अप्रील तक मदुरै में सम्पन्न अखिल भारतीय 24वीं कांग्रेस के फैसले से अवगत कराते हुए, केन्द्र की राष्ट्रीय गठबंधन के बढ़ते फासीवादी खतरे को देखते हुए इसे सत्ता से बाहर करने के लिये संघर्ष तेज करने का आह्वान किया। उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय राजनीतिक परिस्थितियों का जिक्र करते हुए दक्षिणपंथी एवं फासीवादी ताकतों के उभार के बीच लैटिन अमरीकी देशो सहित पड़ोस के श्रीलंका में वामपंथी शक्तियों के सत्ताशीन होने के प्रति संतोष व्यक्त किया।
उन्होंने सम्मेलन में तमाम भाजपा विरोधी शक्तियों को इकट्ठा कर भाजपा को सत्ता से बाहर करने के संबंध में लिये गये फैसले के आलोक में बिहार में होनेवाले अगामी चुनावी को महत्वपूर्ण बताते हुए महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव में सक्रिय भागीदारी के लिये तत्काल प्रचार अभियान तेज करने के लिए सांगठनिक गतिविधियाँ तेज करने की अपील की।
पार्टी की स्वंतत्र शक्ति को आगे बढ़ाने के लिये वर्ग संघर्षों, जन संघर्षों को तेज करने, वामपंथी दलों की एकता को मजबूत करते हुए तमाम जनवादी धर्मनिरपेक्ष शक्तियों को इकट्ठा कर भाजपा-आर.एस.एस. के फासीवादी हमले का कारगर मुकाबला करने के लिये संगठन को ब्रांच स्तर तक मजबूत करने के संबंध में महासम्मेलन के निर्णय पर प्रकाश डाला।
राज्य सचिव कललन चौधरी ने बिहार में महागठबंधन के साथ मिलकर भाजपा को चुनाव में हराने के प्रति संकल्प व्यक्त करते हुए, बिहार की संघर्षशील परम्परा का हवाला देते हुए, पार्टी पांत को अपनी जिम्मेदारी पूरी करने के लिये तन-मन धन से जुट जाने का आह्वान किया।
अवधेश कुमार ने राज्य से आये तमाम जिला कमिटी, लोकल कमिटी एवं ब्रांचों के साथियों की आम बैठक में शामिल होने के लिये क्रांतिकारी अभिवादन किया और महासम्मेलन के कत्र्तव्यों को पूरा करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर पार्टी के सचिवमंडल सदस्य राजेन्द्र सिंह, अजय कुमार, रामपरी, अहमद अली, श्याम भारती, विनोद कुमार, प्रभुराज नारायण राव, संजय कुमार, भोला दिवाकर के अलावा राज्य कमिटी सदस्य मनोज चंद्रवंशी सहित अन्य उपस्थित थे।

