सौराठ महोत्सव 2025 के सफल आयोजन को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक
ऐतिहासिक सौराठ सभागाछी में आगामी 5 एवं 6 जून को दो दिवसीय सौराठ महोत्सव का होगा आयोजन
सौराठ महोत्सव 2025 के सफल आयोजन को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक / ऐतिहासिक सौराठ सभागाछी में आगामी 5 एवं 6 जून को दो दिवसीय सौराठ महोत्सव का होगा आयोजन
जे टी न्यूज, मधुबनी(प्रो अरुण कुमार): जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सौराठ महोत्सव 2025 के सफल एवं सुव्यवस्थित संचालन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि ऐतिहासिक सौराठ सभागाछी में आगामी 5 एवं 6 जून को दो दिवसीय सौराठ महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
5 जून की संध्या में महोत्सव का उद्घाटन समारोह किया जाएगा।उद्घाटन के उपरांत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें नामी गिरामी कलाकारों के साथ साथ स्थानीय कलाकारों द्वारा मिथिला की लोककला, नृत्य, गीत आदि भी प्रस्तुत किए जाएंगे। 6 जून 2025 (गुरुवार) को पंजी प्रथा, मिथिला की ऐतिहासिक सामाजिक व्यवस्था एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर परिचर्चा आयोजित की जाएगी।
कवि सम्मेलन का भी होगा आयोजन, जिसमें स्थानीय एवं क्षेत्रीय कवि भाग लेंगे।
संध्या में पुनः सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिसमें विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता देते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित की जाए ।
उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यक्रम का विस्तृत प्रचार-प्रसार पारंपरिक एवं डिजिटल माध्यमों से करे ताकि अधिकाधिक लोग महोत्सव से जुड़ सकें।
इसके अतिरिक्त बैठक में कलाकारों का चयन, आमंत्रण पत्र निर्गमन, कार्यक्रम की रूपरेखा तय करना, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, एवं मेडिकल सुविधाओं की व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने महोत्सव स्थल पर प्राथमिक चिकित्सा सुविधा, जलापूर्ति, शौचालय की व्यवस्था, वाहन पार्किंग, एवं स्वच्छता अभियान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को आपसी समन्वय एवं टीम भावना के साथ कार्य करने का निर्देश दिया ताकि सौराठ महोत्सव को एक स्मरणीय एवं गरिमामयी आयोजन बनाया जा सके।- उक्त बैठक में डीपीआरओ परिमल कुमार,जिला शिक्षा पदाधिकारी मो0जावेदआलम,एसडीओ सदर चंदन झा,प्रभारी पदाधिकारी कला एवं संस्कृति,हेमंत कुमार,बीडीओ रहिका,सीओ रहिका,शेखर चंद्र मिश्रा, शंभु नाथ झा,मुखिया ग्राम पंचायत सौराठ आदि उपस्थित थे।

