निधन पर नगर परिषद अध्यक्ष सहित कई लोगों ने जताया शोक

निधन पर नगर परिषद अध्यक्ष सहित कई लोगों ने जताया शोकजे टी न्यूज, खगड़िया: नगर परिषद के उसरी निवासी 90 वर्षीया उमा देवी का मंगलवार की तड़के निधन हो गया। वे दिवंगत सरयुग यादव की धर्मपत्नी व अधिवक्ता मनोज यादव की मां थी। इधर गोगरी नगर परिषद अध्यक्ष रंंजीता कुमारी निषाद, वार्ड पार्षद रुस्तम अली, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राकेश कुमार उर्फ डव्ल्यू, सेवानिवृत्त चिकित्सक डॉ. अवधेश यादव, सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार यादव, अधिवक्ता मुकेश कुमार यादव, जितेन्द्र कुमार निषाद, सुबोध यादव, वशिष्ठ यादव, मुकेश यादव, सुधांशु कुमार तमारी, शिक्षक हंसराज यादव, रतन कुमार साह, ब्रजेश कुमार यादव, अजय कुमार यादव आदि ने शोक जताया है।

Related Articles

Back to top button