विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजितजे टी न्यूज, समस्तीपुर: विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर आज एएनएम स्कूल, समस्तीपुर में एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस वर्ष की थीम “Unmasking the Appeal: Exposing Industry Tactics on Tobacco and Nicotine Products” थी, जिसका उद्देश्य तंबाकू उद्योग की युवाओं को लुभाने वाली रणनीतियों का पर्दाफाश करना था।
कार्यक्रम में DMO डॉ. विजय कुमार, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. गिरीश कुमार, DPC डॉ. आदित्यनाथ झा, DM&E आलोक कुमार एवं पिरामल स्वास्थ्य की टीम सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभी ने तंबाकू मुक्त जीवन जीने और दूसरों को प्रेरित करने की शपथ ली।
वक्ताओं ने तंबाकू के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले गंभीर प्रभावों, विशेषकर कैंसर पर विस्तृत चर्चा की। बताया गया कि धूम्रपान से फेफड़ों का कैंसर, वहीं खैनी-गुटखा से मुंह और गले का कैंसर होता है। इसके अतिरिक्त, तंबाकू अग्नाशय, मूत्राशय और गुर्दे के कैंसर का भी कारण बनता है।डॉ. विजय कुमार ने कहा कि युवाओं को तंबाकू उद्योग की मार्केटिंग चालों के बारे में जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है। DPC डॉ. आदित्यनाथ झा ने कहा कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के माध्यम से पूरे समाज को तंबाकू मुक्त किया जा सकता है। आलोक कुमार ने विभिन्न प्रकार के तंबाकू और उनके घातक प्रभावों को समझना महत्वपूर्ण बताया। सभी प्रशिक्षु A.N.M ने कार्यक्रम से मिली जानकारी को दूसरों तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
पोस्टर मेकिंग, पेंटिंग और नुक्कड़ नाटक जैसी गतिविधियों के माध्यम से संदेश को जन-जन तक पहुँचाया गया।

Related Articles

Back to top button