लंबी उम्र तक रहना है निरोग तो साइकिल का नियमित करें प्रयोग:- प्रो. मो. रहमतुल्लाह

हर उम्र के लोगों को कम से कम 5-10 किलोमीटर नियमित रूप से साइकिल चलाना चाहिये:- डॉ. रीता कुमारी

लंबी उम्र तक रहना है निरोग तो साइकिल का नियमित करें प्रयोग:- प्रो. मो. रहमतुल्लाह / हर उम्र के लोगों को कम से कम 5-10 किलोमीटर नियमित रूप से साइकिल चलाना चाहिये:- डॉ. रीता कुमारी जे टी न्यूज, ल.ना.मि.वि. दरभंगा:-* आज दिनांक 3 जून 2025 को स्थानीय महारानी कल्याणी महाविद्यालय, लहेरियासराय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य प्रो. मो. रहमतुल्लाह की अध्यक्षता में किया गया।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रधानाचार्य प्रो. मो. रहमतुल्लाह ने कहा कि हर उम्र के लोगों को नियमित साइकिल चलाना चाहिये। साइकिल से न केवल व्यायाम होता है बल्कि आपकी इम्युनिटी सिस्टम भी बनी रहती है। लंबी उम्र तक रहना है निरोग तो साइकिल का नियमित करें प्रयोग। साथ ही हरित पर्यावरण और हॉर्न फ्री वातावरण की दिशा में भी साइकिल काफी अनुकूल है।
राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम पदाधिकारी सह मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. रीता कुमारी ने कहा कि विकासशील देश जिस साइकिल को प्रतिष्ठा और कमजोर हैसियत की निशानी मानकर छोड़ रहा है, विकसित देश उस साइकिल को स्वास्थ्य और हरित पर्यावरण के बाबत अपना रहा है, जो कि चिंता का विषय है। विकासशील देशों में साइकिल के प्रति सरकार को बढ़ावा देना चाहिये। कोरोनाकाल में देखा भी गया कि साइकिल चलानेवालों की इम्युनिटी बाइक चलानेवालों से ज्यादा अच्छी रही। स्वस्थ रहेगा हमारा जवान तभी तो आगे बढ़ेगा अपना हिंदुस्तान। इसीलिए हर उम्र के लोगों को कम से कम 5-10 किलोमीटर नियमित रूप से साइकिल चलाना चाहिये। साइकिल से प्रदूषण मुक्त वातावरण भी बनेगा।
इस दौरान प्रधानाचार्य सहित महाविद्यालय के बर्सर डॉ. शम्से आलम सहित उपस्थित शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने साइकिल रैली में भाग लिया।

Related Articles

Back to top button